AI को लेकर महाराष्ट्र सरकार की बड़ी तैयारी, मिलेगा रोजगार

5 mins read
75 views
Technical News
January 2, 2025

महाराष्ट्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कुछ बड़ी तैयारियां चल रही हैं। सरकार AI को लेकर एक नीति बनाने जा रही है, जिससे कई बदलाव आएंगे और युवाओं के लिए हजारों नौकरियां पैदा होंगी।

Maharashtra AI Policy : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया भर में काफी डिमांड बढ़ चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी ज्यादा विकास होगा। इसी को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार भी अपनी खुद की AI नीति तैयार कर रही है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार का कहना है कि AI नीति इस तरह से तैयार की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में तकनीकी उन्नति में मदद मिले। सरकार चाहती है कि महाराष्ट्र इस क्षेत्र में लीटर और प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरे।

इन पर रहेगा फोकस

इस संबंध में आशीष शेलार ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीति का फोकस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने, व्यापार को आकर्षित करने और हजारों नौकरियां पैदा करने के लिए AI का लाभ उठाने पर होना चाहिए।

युवाओं को रोजगार देने की कोशिश

आशीष शेलार का कहना है कि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए AI का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ग्लोबल AI परिदृश्य में भारत की स्थिति को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने की भी कोशिश कर रही है।

देश में भारत AI मिशन की भी शुरूआत

केंद्र सरकार ने 2024 की शुरुआत में देश में भारत AI मिशन भी शुरू किया है। इसके लिए 10,372 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस मिशन का उद्देश्य देश में AI की क्षमताओं को बढ़ाना है। इसमें AI डेटासेट प्लेटफॉर्म, एप्लिकेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम, ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट पर काम और इसके साथ ही इनोवेशन सेंटर और स्किल डेवलपमेंट जैसे कई अलग-अलग पहल शामिल हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OPPO
Previous Story

OPPO Find N5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, नोट करें डिटेल्स

Google
Next Story

15 जनवरी से Google ला रहा नई पॉलिसी, इन चीजों का रखना होगा ध्यान

Latest from Artificial Intelligence

Meta Smart Glasses

आतंकी ने Meta स्मार्ट ग्लास को बनाया हथियार, भारत में क्या है इसकी कीमत

आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से Meta के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया था और वीडियो बनाया था। जानिए क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास

Don't Miss