Airtel नेटवर्क फेल होने से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई शहरों से यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं।
Airtel Service Down: Airtel यूजर्स को इस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, Airtel के नेटवर्क में बड़ी दिक्कत आ गई है। यूजर्स बता रहे हैं कि उनका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है और वह कॉल भी नहीं कर पा रहे हैं। आज सुबह 10.30 बजे से डाउनडिटेक्टर पर कंपनी के नेटवर्क की दिक्कतों की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई। कई यूजर्स के फोन में नेटवर्क गायब है। कुछ लोगों ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन में भी दिक्कत बताई है। यहां तक की देश के कई शहरों में कंपनी की सर्विस डाउन होने की खबर है। इस बारे में अभी कंपनी की तरफ से जवाब का इंतजार है।
X पर यूजर कर रहें शिकायत
X पर एक यूजर ने लिखा कि Airtel ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस सब डाउन है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा मेरे वाईफाई और मोबाइल दोनों में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। Airtel Extreme Fiber पर कभी भरोसा न करें। हर महीने 2-3 दिन उनकी सर्विस डाउन रहती है
Airtel सर्विस डाउन होने से लोगों को हो रही परेशानी
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46 प्रतिशत लोगों ने Airtel सेवा के पूरी तरह बंद होने की बात कही है, 32 प्रतिशत ने सिग्नल न होने की बात कही है और 22 प्रतिशत ने मोबाइल फोन से जुड़ी समस्याओं की बात कही है। बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत कई शहरों के लोगों ने Airtel सेवाओं में व्यवधान की बात कही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें पिछले 60 घंटों से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Airtel का नहीं आया कोई जवाब
इस समस्या का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है। Airtel ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि नेटवर्क क्यों डाउन हुआ।
Airtel के हैं लाखों यूजर्स
Airtel भारत की एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। 2024 अक्टूबर तक उनके पास 385.41 मिलियन सब्सक्राइबर थे, जो पूरे मार्केट का 33.5% है। 2024-25 की पहली तिमाही के अंत तक उनके 5G यूजर्स की संख्या 9 करोड़ तक पहुंच गई थी। ये आंकड़े बताते हैं कि इस तरह की समस्या से लाखों यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।