Grok AI video mode: अब सवाल पूछने के लिए न तो लंबा-चौड़ा टाइप करना पड़ेगा और न ही सही शब्द ढूंढने की टेंशन रहेगी। Elon Musk की Artificial Intelligence कंपनी का Grok अब वीडियो मोड के जरिए रियल-टाइम में दुनिया को देख और समझ सकता है। यूजर सिर्फ फोन का कैमरा ऑन करता है और Grok AI आसपास की चीजों को पहचानकर उनके बारे में जानकारी देने लगता है।
AI की दुनिया में आया नया धमाका! Grok अब कैमरे से देखकर बताएगा हर सवाल का जवाब, वो भी बिना टाइप किए। जानें कैसे है संभव?
एलन मस्क ने खुद दिखाई झलक
Elon Musk ने इस नए फीचर का डेमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि वीडियो मोड का इस्तेमाल करें, कैमरा ऑन करें और Grok Voice आपको बताएगा कि आप क्या देख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि Grok कैमरे से सामने मौजूद चीजों को पहचानकर तुरंत उनका विवरण देता है।
READ MORE- FUJIFILM ने भारत में लॉन्च किया वीडियो-टू-प्रिंट कैमरा
कैसे काम करता है वीडियो मोड
मस्क द्वारा जारी करीब 15 सेकंड के इस डेमो वीडियो में यह दिखाता है कि एक यूजर Grok ऐप खोलता है और फिर बैक कैमरा से अपने आसपास का दृश्य दिखाता है। इसके बाद Grok AI कैमरे से मिली जानकारी का विश्लेषण करता है। उसे जो कुछ भी दिखाई दे रहा होता है, उसके बारे में बोलकर समझाता है। यह पूरी प्रक्रिया रियल-टाइम में होती है।
READ MORE- अब लैपटॉप, पीसी की जरूरत नहीं, NexPhone से काम करें कहीं भी!
क्यों है यह फीचर खास
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें टाइपिंग की जरूरत खत्म हो जाती है। कई बार हम ऐसी चीजें देखते हैं जिनके बारे में हमें खुद नहीं पता होता। ऐसे में कैमरा घुमाइए, सवाल पूछिए और Grok AI तुरंत जवाब दे देगा। यह फीचर खासतौर पर सीखने, ट्रैवल और रोजमर्रा की जिज्ञासाओं में काफी काम आ सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं तो सबसे पहले Grok ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद Google या X आईडी से लॉग-इन करें। चैट बॉक्स के पास माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें। फिर ASK फीचर में जाकर वीडियो आइकन चुनें। कैमरा ऑन होते ही आप Grok से मौजूदा दृश्य के बारे में जो पूछना चाहते हैं पूछ सकते हैं।
