अब लिखने की जरूरत नहीं…मोबाइल का कैमरा ऑन करते ही Grok बताएगा हर चीज़

5 mins read
1 views
अब लिखने की जरूरत नहीं...मोबाइल का कैमरा ऑन करते ही Grok बताएगा हर चीज़
January 25, 2026

Grok AI video mode: अब सवाल पूछने के लिए न तो लंबा-चौड़ा टाइप करना पड़ेगा और न ही सही शब्द ढूंढने की टेंशन रहेगी। Elon Musk की Artificial Intelligence कंपनी का Grok अब वीडियो मोड के जरिए रियल-टाइम में दुनिया को देख और समझ सकता है। यूजर सिर्फ फोन का कैमरा ऑन करता है और Grok AI आसपास की चीजों को पहचानकर उनके बारे में जानकारी देने लगता है।

AI की दुनिया में आया नया धमाका! Grok अब कैमरे से देखकर बताएगा हर सवाल का जवाब, वो भी बिना टाइप किए। जानें कैसे है संभव?

एलन मस्क ने खुद दिखाई झलक

Elon Musk ने इस नए फीचर का डेमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि वीडियो मोड का इस्तेमाल करें, कैमरा ऑन करें और Grok Voice आपको बताएगा कि आप क्या देख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि Grok कैमरे से सामने मौजूद चीजों को पहचानकर तुरंत उनका विवरण देता है।

READ MORE- FUJIFILM ने भारत में लॉन्च किया वीडियो-टू-प्रिंट कैमरा

कैसे काम करता है वीडियो मोड

मस्क द्वारा जारी करीब 15 सेकंड के इस डेमो वीडियो में यह दिखाता है कि एक यूजर Grok ऐप खोलता है और फिर बैक कैमरा से अपने आसपास का दृश्य दिखाता है। इसके बाद Grok AI कैमरे से मिली जानकारी का विश्लेषण करता है। उसे जो कुछ भी दिखाई दे रहा होता है, उसके बारे में बोलकर समझाता है। यह पूरी प्रक्रिया रियल-टाइम में होती है।

READ MORE- अब लैपटॉप, पीसी की जरूरत नहीं, NexPhone से काम करें कहीं भी!

क्यों है यह फीचर खास

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें टाइपिंग की जरूरत खत्म हो जाती है। कई बार हम ऐसी चीजें देखते हैं जिनके बारे में हमें खुद नहीं पता होता। ऐसे में कैमरा घुमाइए, सवाल पूछिए और Grok AI तुरंत जवाब दे देगा। यह फीचर खासतौर पर सीखने, ट्रैवल और रोजमर्रा की जिज्ञासाओं में काफी काम आ सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं तो सबसे पहले Grok ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद Google या X आईडी से लॉग-इन करें। चैट बॉक्स के पास माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें। फिर ASK फीचर में जाकर वीडियो आइकन चुनें। कैमरा ऑन होते ही आप Grok से मौजूदा दृश्य के बारे में जो पूछना चाहते हैं पूछ सकते हैं।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव
Previous Story

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss