Apple और Nvidia पर डेटा खतरा, Luxshare हमले से सबक

7 mins read
11 views
January 22, 2026

RansomHub Attack: Apple के प्रोडक्ट्स की योजना अब खतरे में पड़ सकती है। चीन स्थित Luxshare पर साइबर अटैक का दावा किया गया है। एक रैंसमवेयर ग्रुप RansomHub ने कहा है कि उनके पास Apple और कई अन्य ग्लोबल टेक कंपनियों से जुड़े संवेदनशील डेटा हैं। यह खबर हाल ही में डार्क वेब फोरम्स पर सामने आई है। इस खबर ने साइबर सुरक्षा और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में हलचल मचा दी है।

Apple के सप्लाई चेन में बड़ा खतरा: Luxshare में डेटा चोरी का दावा, 2019-2025 तक के गोपनीय दस्तावेज और CAD फाइलें प्रभावित।

Luxshare पर क्या हुआ?

डार्क वेब पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, अटैकर्स ने 15 दिसंबर 2025 को Luxshare का डेटा एन्क्रिप्ट कर दिया था। सबसे पहले इसे सुरक्षा शोधकर्ताओं ने देखा। RansomHub ने दावा किया है कि उनके पास Apple, Nvidia, LG, Geely और Tesla से जुड़े संवेदनशील फाइलें हैं। अटैकर्स ने धमकी दी है कि अगर रैंसम का भुगतान नहीं किया गया, तो ये फाइलें लीक कर दी जाएंगी। हालांकि, Luxshare ने अभी तक इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Apple के लिए क्यों महत्वपूर्ण?

बता दें कि Luxshare कोई छोटी कंपनी नहीं है। यह Apple हार्डवेयर का मुख्य असेंबलर है और सप्लाई चेन में गहरी पैठ रखता है। इसका मतलब है कि Apple के डिजाइन, दस्तावेज और आंतरिक वर्कफ्लो अक्सर इसके सिस्टम्स से गुजरते हैं।

सुरक्षा वेबसाइट ने लीक हुए डेटा का नमूना भी देखा है। इसमें Apple और Luxshare के बीच डिवाइस रिपेयर और शिपिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े गोपनीय दस्तावेज, टाइमलाइन, इंटरनल प्रोसेसेस और प्रोजेक्ट डिटेल्स शामिल हैं। ये फाइलें 2019 से 2025 तक की जानकारी रखती हैं। साथ ही, व्यक्तिगत जानकारी भी लीक होने की आशंका है।

READ MORE: AI के लिए साथ आए Apple और Google

चोरी हुए डेटा में क्या है?

हैकरों ने Luxshare मैनेजमेंट को मैसेज भेजा है। प्रिय लक्सशेयर मैनेजमेंट, हम काफी समय से आपका इंतजार कर रहे थे… हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने गोपनीय डेटा को लीक होने से बचाने के लिए हमसे संपर्क करें।

वह दावा कर रहे हैं कि उनके पास 3D CAD मॉडल्स, 2D CAD ड्रॉइंग्स, मैकेनिकल कंपोनेंट डिजाइन्स, PCB डिजाइन डेटा और Gerber फाइल्स हैं। इसके अलावा, इसमें Nvidia, LG, Geely और Tesla जैसी बड़ी कंपनियों के उत्पादन और R&D डेटा भी शामिल हैं, जो गैर-प्रकटीकरण समझौते के तहत संरक्षित है।

RansomHub कौन है?

साइबर सुरक्षा फर्म के अनुसार, RansomHub 2024 में सामने आया था। यह Knight रैंसमवेयर ग्रुप का एडवांस वर्जन माना जाता है। इसके सदस्य पहले ALPHV गैंग से जुड़े हैं। RansomHub Ransomware-as-a-Service मॉडल पर काम करता है। इसके अफिलिएट्स पहले शुल्क का भुगतान करते हैं और ग्रुप के टूल्स का इस्तेमाल कर बड़े उद्योगों पर हमले करते हैं।

READ MORE: Apple का नया क्रिएटिव सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च

Luxshare क्यों महत्वपूर्ण है?

Luxshare दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। इसका मुख्यालय China में है और इसमें 2,30,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। यह Apple जैसी ग्लोबल ब्रांड्स के लिए प्रोडक्ट असेंबल करता है। कंपनी की सालाना राजस्व रिपोर्ट लगभग 3.33 लाख करोड़ है। इस पैमाने की वजह से, Luxshare से जुड़ा कोई भी सुरक्षा मामला ग्लोबल टेक सप्लाई चेन में हलचल पैदा कर सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Jeff Bezos की Blue Origin ने लॉन्च किया सैटेलाइट इंटरनेट

अब लैपटॉप, पीसी की जरूरत नहीं, NexPhone से काम करें कहीं भी!
Next Story

अब लैपटॉप, पीसी की जरूरत नहीं, NexPhone से काम करें कहीं भी!

Latest from Tech News

Don't Miss