Chromebook हुआ और भी स्मार्ट, ChromeOS में आया Gemini AI

5 mins read
6 views
chrome
January 22, 2026

Chrome OS: Chromebook इस्तेमाल करने वालों के लिए अब नया अनुभव मिलने जा रहा है। Google का स्मार्ट AI असिस्टेंट Gemini in Chrome अब ChromeOS पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगा है। अब तक Windows और macOS तक सीमित था। यह फीचर धीरे-धीरे Chromebooks तक पहुंच रहा है। जिससे यूजर्स को सीधे ब्राउज़र के भीतर ही AI की ताकत मिलेगी। तो आइए जानते हैं इससे और क्या-क्या फायदा मिलनेवाली है।

अब ChromeOS में मिलेगा AI का साथ। Gemini in Chrome करेगा टैब समरी सहित कई सारे कार्य में मिलेगी मदद..जानें क्यों है खास?

ब्राउज़र के अंदर ही मिलेगा AI

Gemini in Chrome की सबसे खास बात यह है कि यह यूजर के खुले हुए टैब्स को समझ सकता है। यानी आप किसी लंबे लेख का सार चाहते हों, दो अलग-अलग वेबसाइट्स की जानकारी की तुलना करनी हो या पहले देखी गई किसी वेबपेज की जानकारी दोबारा चाहिए हो तो सब कुछ बिना ब्राउज़र छोड़े किया जा सकेगा। इससे पढ़ने, रिसर्च करने और निर्णय लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।

READ MORE  अब समझिए जेब में DSLR…OPPO Find X9 Ultra का 300mm कैमरा धमाका!

ChromeOS पर देर, लेकिन दमदार एंट्री

हालांकि यह फीचर सितंबर 2025 में अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च हो चुका था, ChromeOS यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना पड़ा। अब लेटेस्ट Canary builds में इसके दिखने से साफ है कि Google ने Chromebooks के लिए भी रोलआउट शुरू कर दिया है। यह कदम ChromeOS को ज्यादा स्मार्ट और प्रोडक्टिव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आधिकारिक तौर पर Chrome 144 से शुरू होगा

बता दें कि Google पहले ही संकेत दे चुका था कि ChromeOS पर Gemini in Chrome की शुरुआत Chrome 144 के साथ होगी। कंपनी के अनुसार यह फीचर चरणबद्ध तरीके से चुनिंदा डिवाइसेज़ पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि परफॉर्मेंस और स्थिरता को बेहतर तरीके से परखा जा सके।

READ MORE-  YouTube के बाद अब ChatGPT की सख्ती, यूज़र की उम्र खुद पहचानेगा AI

पहले Chromebook Plus, फिर अन्य पर

मिल रही जानकारी के मुताबिक Gemini in Chrome सबसे पहले Chromebook Plus सीरीज़ पर आएगा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य ChromeOS डिवाइसेज़ तक इसे विस्तार दिया जाएगा। यानी आने वाले समय में Chromebook सिर्फ एक हल्का लैपटॉप नहीं, बल्कि AI-पावर्ड वर्क टूल बनता नजर आएगा।

ChromeOS के लिए एक नया अध्याय

Gemini in Chrome की एंट्री से ChromeOS को एक नई पहचान मिल सकती है। Chromebooks को छात्रों, प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी बना देगी। इसमें भेलही देर लगे लेकिन इतना तय है कि ChromeOS का भविष्य अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट होने जा रहा है।

Google ने चुपचाप कर दिया बड़ा बदलाव! Android Auto में नया मीडिया प्लेयर
Previous Story

Google ने चुपचाप कर दिया बड़ा बदलाव! Android Auto में नया मीडिया प्लेयर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss