अब पेज ढूंढने की झंझट खत्म, Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी

5 mins read
18 views
Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी
January 21, 2026

Spotify Page Match: कई पाठक ऐसे होते हैं जो घर पर आराम से किताब पढ़ना पसंद करते हैं। लेकिन बाहर निकलते ही उसी कहानी को सुनना चाहते हैं। इन्हीं आदत को ध्यान में रखते हुए Spotify एक नए फीचर Page Match पर काम कर रहा है। जो कागजी किताब और Audiobooks के बीच की दूरी को खत्म कर सकता है। तो आइए जानते हैं इस फीचर्स की खासियत।

Spotify का नया Page Match फीचर पेपर बुक और ऑडियोबुक को करेगा सिंक। पढ़ें, सुनें और बिना रुके कहानी आगे बढ़ाएं।

Amazon से आगे निकलने की कोशिश

अब तक यह सुविधा मुख्य रूप से Amazon तक सीमित थी, जहां ई-बुक और Audiobooks आपस में सिंक हो जाते हैं। अब Spotify का प्रयोग इससे एक कदम आगे निकलता हुआ दिख रहा है। क्योंकि इसमें ई-बुक नहीं बल्कि सीधे पेपर बुक को Audiobooks से जोड़ने की योजना है। अगर ऐसा हुआ तो वाकई में लाजबाव फीचर साबित हो सकता है।

READ MORE-  कौन है कार्तिक राजाराम? ElevenLabs ने सौंपी भारत की कमान

AI से होगी इस तरह होगी कहानी की पहचान

Page Match फीचर में यूज़र जिस पेज को पढ़ रहा होगा, उसे मोबाइल कैमरे से स्कैन किया जाएगा। इसके बाद OCR तकनीक की मदद से टेक्स्ट को पहचाना जाएगा और वही कंटेंट Audiobooks में सही जगह पर चलने लगेगा। इससे कहानी को दोबारा ढूंढने की झंझट खत्म हो जाएगी।

ऑडियो से किताब पर लौटना भी होगा आसान

यह फीचर सिर्फ किताब से Audiobooks तक सीमित नहीं रहेगा। Spotify की माने तो जब यूज़र Audiobooks सुनना बंद करेगा, तो ऐप यह भी बताएगा कि पेपर बुक का कौन-सा पेज पढ़ना है। यानी सफर से लौटकर फिर से किताब उठाना पहले से ज्यादा सहज हो जाएगा।

READ MORE- Nothing ने दिखाया नया Logo, ब्रांड की पहचान में बड़ा बदलाव

पेज नंबर की चुनौती, बड़ा सवाल

हालांकि, हर किताब के अलग-अलग संस्करणों में पेज नंबर अलग होते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Spotify इस तकनीकी समस्या को कैसे सुलझाता है। खासकर तब जब Audiobooks से पेपर बुक पर वापस आने की बात हो।

फिलहाल टेस्टिंग में है फीचर

फिलहाल Page Match टेस्टिंग में है। लेकन यह तय नहीं है कि इसे सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च कब तक किया जाएगा। अगर टेस्ट सफल रहा तो यह आइडिया उन लोगों के लिए बेहद आकर्षक है जो पढ़ने और सुनने दोनों का आनंद लेना चाहते हैं और बिना रुकावट कहानी से जुड़े रहना चाहते हैं।

Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर
Previous Story

Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर

Next Story

ChatGPT से निजी बातें करने का डर खत्म? Signal वालों ने बनाया जबरदस्त सीक्रेट AI

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss