Google Play Crypto Apps: दक्षिण कोरिया 28 जनवरी से विदेशी क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स पर कड़ी पाबंदियां लागू करने जा रहा है। Google Play पर लिस्ट होने वाले विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजों को अब वित्तीय सेवा आयोग के तहत वित्तीय खुफिया इकाई में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यदि विदेशी प्लेटफॉर्म इस नियम का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें कोरिया में ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस नियम का असर बड़े वैश्विक एक्सचेंज जैसे Binance और OKE पर पड़ेगा, जो स्थानीय निवेशकों के लिए डेरिवेटिव ट्रेडिंग की सुविधा देते हैं।
दक्षिण कोरिया ने विदेशी क्रिप्टो ऐप्स पर सख्त नियम लागू किए। अब Google Play पर विदेशी एक्सचेंजों को FIU में पंजीकरण और ISMS प्रमाणन अनिवार्य।
विदेशी एक्सचेंजों के लिए नए नियम
नए नियमों के अनुसार, विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजों को दक्षिण कोरिया में एक घरेलू कंपनी बनाना और ISMS प्रमाणन प्राप्त करना होगा। इसका उद्देश्य एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। ब्लॉकचेन विशेषज्ञ के अनुसार, विदेशी वर्चुअल एसेट एक्सचेंजों को Google Play पर पब्लिश होने के लिए VASP के रूप में FIU में पंजीकरण पूरा करना होगा।
बिना मंजूरी के ऐप इंस्टॉल और अपडेट नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, स्थानीय अधिकारियों ने ऑन-साइट निरीक्षण और शेयरधारक पात्रता जांच भी शुरू कर दी है। ऐसे में विदेशी प्लेटफॉर्म के लिए Google Play पर उपलब्ध रहना मुश्किल हो जाएगा।
READ MORE: Google Play Store से डिलीट हुए 300 से ज्यादा Apps
स्थानीय एक्सचेंजों को लाभ
इस बदलाव से कोरियाई एक्सचेंज जैसे Upbit और Bithumb को फायदा होगा। विदेशी प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण, ये प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग, टोकन लिस्टिंग और फीस पर अधिक नियंत्रण रख सकेंगे। वहीं, कुछ निवेशक DeFi विकल्पों की ओर जा सकते हैं। बड़े वैश्विक प्लेटफॉर्म्स को अब स्थानीय लाइसेंसधारी कंपनियों के साथ साझेदारी करनी पड़ सकती है।
सुरक्षा और धोखाधड़ी की चिंता
Google Play की नई नीति ऐसे समय में आई है जब क्रिप्टो उपयोगकर्ताओं को फेक ऐप्स से धोखाधड़ी का खतरा बढ़ गया है। धोखेबाज नकली ट्रेडिंग ऐप्स अपलोड कर वास्तविक Web3 प्लेटफॉर्म जैसा दिखाते हैं।
READ MORE: Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
स्थानीय नियमों में बदलाव
पिछले साल से कोरियाई कॉर्पोरेट निवेश पर लगी 9 साल पुरानी रोक हट चुकी है। अब टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसी में सार्वजनिक कंपनियों और संस्थागत निवेशकों द्वारा 5% तक निवेश की अनुमति है। साथ ही, FIU जल्द ही Bitcoin स्पॉट ETF और Digital Asset Act को लागू करने की योजना बना रहा है।
