Santosh Janardhan: Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में Meta Compute नामक नए टॉप लेवल प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस पहल में कंपनी 10 गीगावॉट कंप्यूटिंग पावर, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारों के साथ सहयोग पर काम करेगी, लेकिन इस घोषणा में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान संतोष जनार्दन पर गया है जिन्हें Meta के भविष्य की सबसे बड़ी तकनीकी परियोजना का नेतृत्व सौंपा गया है।
Meta के नए प्रोजेक्ट Meta Compute का नेतृत्व संतोष जनार्दन करेंगे। वह कंपनी के ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर और AI सिस्टम्स के लिए जिम्मेदार हैं।
Meta में क्या होगा संतोष जनार्दन का काम?
संतोष जनार्दन Meta के Global Infrastructure के प्रमुख हैं। वह उन सिस्टम्स के लिए जिम्मेदार होंगे जो Facebook, Instagram, WhatsApp और अन्य Meta सर्विसेज को चलाते हैं। उनकी टीम्स Meta का हार्डवेयर, ग्लोबल नेटवर्क और कोर सॉफ्टवेयर सिस्टम संभालेगी।
विभिन्न देशों में डेटा सेंटर
Meta के प्लेटफॉर्म पर हर पोस्ट, मैसेज, कॉल या वीडियो इन सिस्टम्स से होकर गुजरता है। Meta Compute के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जुकरबर्ग ने कहा है कि संतोष अब Meta की तकनीकी आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर स्टैक, सिलिकॉन प्रोजेक्ट्स, डेवलपर टूल्स और ग्लोबल डेटा सेंटर नेटवर्क के निर्माण और संचालन का नेतृत्व करेंगे।
READ MORE: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube
Meta Compute का महत्व
Meta अगले दशक में बहुत बड़े कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने की योजना बना रही है। यह भविष्य के प्रोडक्ट्स और AI टूल्स के लिए आधार तैयार करेगा। संतोष सुनिश्चित करेंगे कि ये सिस्टम सही तरीके से बने और दुनिया भर के यूजर्स के भारी उपयोग को संभाल सकें।
अनुभव और शिक्षा
संतोष ने Meta में शामिल होने से पहले PayPal, Google और YouTube जैसी कंपनियों में बड़े सिस्टम्स और डेटाबेस टीम्स का नेतृत्व किया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन बहुत बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस होता है। उन्होंने 2009 में Meta जॉइन किया और इसके बाद प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर टीम्स का नेतृत्व किया। यह टीम अब Meta के कोर सर्विसेज को सपोर्ट करती है।
READ MORE: अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप
संतोष की शिक्षा भारत से शुरू हुई। उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री पूरी की और बाद में The Wharton School से MBA किया। उनका करियर इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट का मिश्रण है।
