क्रिप्टो डेटा प्लेटफॉर्म CoinGecko बेचने पर कर रहा विचार

6 mins read
2 views
January 14, 2026

Crypto Market Data: क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी दुनिया में एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। मशहूर क्रिप्टो डेटा प्लेटफॉर्म CoinGecko को लेकर खबर है कि कंपनी करीब 500 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर खुद को बेचने पर विचार कर रही है। इस जानकारी से जुड़े लोगों का कहना है कि बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है और अंतिम फैसला होना बाकी है।

क्रिप्टो मार्केट में बड़ी डील की तैयारी? CoinGecko को लेकर 500 मिलियन डॉलर वैल्यूएशन की रिपोर्ट सामने आई है, जानें क्यों बदल रहा है क्रिप्टो डेटा सेक्टर।

बिक्री प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ रही है

मलेशिया की इस कंपनी ने संभावित बिक्री के लिए इनवेस्टमेंट बैंक Moelis को नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रक्रिया पिछले साल के आखिर में शुरू हुई थी। हालांकि, CoinGecko ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी की सही कीमत और खरीदार को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

READ MORE: जापान में जल्द खत्म होगी क्रिप्टो की अंदरूनी ट्रेडिंग, जानें क्यों ?

CoinGecko क्या काम करता है

2014 में शुरू हुआ CoinGecko क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी रियल-टाइम जानकारी देता है। इसमें क्रिप्टो कीमतें, ट्रेडिंग वॉल्यूम, मार्केट कैप और हजारों डिजिटल टोकन के प्रदर्शन का डेटा शामिल होता है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आम निवेशकों के साथ-साथ बड़े संस्थागत निवेशक, एनालिस्ट और डेवलपर्स भी करते हैं।

अगर CoinGecko की बिक्री होती है, तो यह हाल के सालों में क्रिप्टो डेटा कंपनियों की सबसे बड़ी डील्स में से एक हो सकती है। इसकी तुलना लोग Binance द्वारा 2020 में CoinMarketCap की खरीद से कर रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर बताई गई थी।

2025 में तेज हुई क्रिप्टो डील्स

2025 क्रिप्टो सेक्टर में मर्जर और एक्विजिशन के लिए काफी बड़ा रहा। PitchBook के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 133 डील्स में करीब 8.6 बिलियन डॉलर का लेन-देन हुआ, जो पिछले 4 सालों के कुल आंकड़ों से ज्यादा है। इसी दौरान Coinbase ने Deribit को 2.9 बिलियन डॉलर में खरीदा और Kraken ने NinjaTrader को 1.5 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया।

READ MORE: Hyperliquid लाएगा Coinbase स्टॉक के लिए पर्पेचुअल ट्रेडिंग

डेटा प्लेटफॉर्म्स के सामने नई चुनौती

आजकल कई यूजर्स क्रिप्टो जानकारी के लिए AI चैटबॉट्स का सहारा ले रहे हैं। इसका असर CoinGecko जैसे प्लेटफॉर्म्स की ट्रैफिक पर पड़ा है। 2025 में CoinGecko की मंथली ट्रैफिक घटकर 18.5 मिलियन रह गई, जो 2024 में 43.5 मिलियन थी। वहीं CoinMarketCap की ट्रैफिक भी 157 मिलियन से घटकर 64 मिलियन हो गई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अवैध भर्ती मामले में OnePlus के CEO पर ताइवान का गिरफ्तारी वारंट

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss