200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! Redmi Note 15 Pro+ ग्लोबल वर्जन ने सबको चौकाया

8 mins read
23 views
200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! Redmi Note 15 Pro+ ग्लोबल वर्जन ने सबको चौकाया
December 19, 2025

Redmi Note 15 Pro+ global version:  Xiaomi ने Redmi Note 15 Pro+ को अब ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। जो चीन में लॉन्च हुए मॉडल से बिल्कुल अलग है। ग्लोबल वर्जन को कंपनी ने कई अहम बदलावों के साथ पेश किया है। 200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! ने इस वर्जन को पूरी तरीके से बदलकर रख दिया है। जिससे यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर अलग पहचान बनाता है। तो आइए जानते हैं चीन मॉडल से कितनी अलग है यह ग्लोबल वर्जन।

Redmi Note 15 Pro+ Global Launch, कैमरा हुआ 4 गुना ज्यादा पावरफुल, चार्जिंग हुई और तेज, जानिए क्या यह फोन आपके लिए है बेस्ट चॉइस?

200MP कैमरे से बदला फोटोग्राफी का फोकस

ग्लोबल Redmi Note 15 Pro+ में कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण बनकर उभरा है। जहां चीनी मॉडल 50MP कैमरे तक सीमित था। वहीं ग्लोबल वेरिएंट में 200MP का HPE प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह सेंसर 2x और 4x इन-सेंसर जूम के साथ आता है और 23mm से 92mm तक की अलग-अलग फोकल लेंथ को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसके बदले कंपनी ने 50MP टेलीफोटो कैमरा हटा दिया है और फोन में अब सिर्फ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

बैटरी साइज घटा, लेकिन चार्जिंग और तेज

पावर के मामले में Xiaomi ने अलग नीति अपनाई है। इंटरनेशनल Redmi Note 15 Pro+ में 6,500mAh की Si/C बैटरी दी गई है। 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। इसके अलावा 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है। लेकिन यहां चीनी वर्जन में बड़ी 7,000mAh बैटरी होने के बावजूद, ग्लोबल मॉडल थोड़ा ज्यादा मोटा है।

READ MORE-  Jito Foundation ने अमेरिका में फिर शुरू किए कोर ऑपरेशंस

डिस्प्ले वही लेकिन तकनीकी में थोड़ा बदलाव

फोन में 6.83 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। हालांकि, रेजोल्यूशन में हल्का बदलाव किया गया है। इंटरनेशनल वर्जन का रेजोल्यूशन 2,772×1,280 पिक्सल है, जो चीनी मॉडल के 2,772×1,220 पिक्सल से थोड़ा ज्यादा शार्प है। सुरक्षा के लिए इस बार Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है, जो इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाता है।

परफॉर्मेंस, सुरक्षा औऱ मजबूत मिलेगी

दोनों वर्जन में एक जैसा Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस को लेकर कोई अंतर नहीं पड़ता। इसके साथ 32MP का फ्रंट कैमरा, HyperOS इंटरफेस, Bluetooth 5.4 और NFC जैसी सुविधाएं भी बरकरार रखी गई हैं। ग्लोबल वर्जन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन eSIM को सपोर्ट करता है और इसे IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी हाई-लेवल वाटर और डस्ट रेटिंग मिली हुई है।

READ MORE- Polygon PoS में RPC समस्या का समाधान, नेटवर्क बना स्थिर

नेटवर्क न हो तब भी काम आएगा फोन

और सबसे बड़ी खासियत यह है कि Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में अपनी Offline Communication टेक्नोलॉजी दी है, जो नेटवर्क न होने की स्थिति में भी किलोमीटर स्तर तक डिवाइस-टू-डिवाइस वॉयस कम्युनिकेशन संभव बनाती है। इसके साथ Surge T1S Tuner, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और मोबाइल नेटवर्क की सिग्नल क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

कलर, स्टोरेज और कीमत की पूरी जानकारी

इस ग्लोबल वर्जन में Black, Mocha Brown और Glacier Blue रंगों में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB- 128GB, 12GB-256GB और 12GB-512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो 8GB,256GB वेरिएंट €499 , £429 यानी भारतीय मुद्रा में करीब 44500-46500 रूपए से शुरू होता है, जबकि टॉप 12GB- 512GB मॉडल की कीमत €549 , £479 रखी गई है। फोन की प्री-ऑर्डर बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी। 49,000 -51,000 रूपए के आसपास हो सकती है। प्री-ऑर्डर बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत
Previous Story

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर
Next Story

अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर

Latest from Gadgets

Don't Miss