Sam Altman Code Red: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के अंदर एक बड़ा कदम उठाते हुए कर्मचारियों को ‘कोड रेड’ अलर्ट जारी किया है। यह निर्देश खास तौर पर ChatGPT पर फोकस बढ़ाने के लिए दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन ने एक इंटरनल मेमो भेजकर कहा है कि ChatGPT की स्पीड, भरोसेमंद प्रदर्शन और पर्सनलाइजेशन पर तुरंत काम करने की जरूरत है। इसी वजह से कंपनी ने दूसरे कई प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट को फिलहाल धीमा कर दिया है।
यह सप्ताह ChatGPT के लॉन्च के तीन साल पूरे होने का भी समय है। 2022 में रिलीज होने के बाद से ही ChatGPT ने दुनिया भर में AI को लेकर नई बहस, उत्साह और बड़ा कमर्शियल बूम पैदा किया था, लेकिन अब OpenAI को Google जैसे दिग्गजों से कड़ी चुनौती मिल रही है, जिसने हाल ही में अपना नया AI मॉडल Gemini 3 लॉन्च किया है।
OpenAI के CEO Sam Altman ने ChatGPT के लिए ‘कोड रेड’ जारी कर दिया है। कंपनी अब स्पीड, भरोसेमंद प्रदर्शन और पर्सनलाइजेशन पर तेजी से काम कर रही है।
कमाई और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी पर भी ध्यान
OpenAI की कमाई का बड़ा हिस्सा उसके पेड सब्सक्रिप्शन प्लान से आता है, जबकि अधिकतर लोग ChatGPT का फ्री वर्ज़न इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने इसी साल अक्टूबर में अपना नया AI वेब ब्राउजर Atlas भी लॉन्च किया था। यह एक ऐसा ब्राउजर है जो खुद से वेबसाइटों पर नेविगेट कर सकता है और यूजर के लॉग-इन किए गए अकाउंट्स में ऐक्शन भी ले सकता है। हालांकि, इस तरह की ऑटोनॉमस क्षमता सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए कई नए जोखिम भी पैदा करती है।
READ MORE: सैम ऑल्टमैन का इशारा, क्या Siri की जगह लेगा ChatGPT?
क्या ChatGPT में जल्द आ सकते हैं Ads?
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ChatGPT में विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर सकता है। ये विज्ञापन आपके चैट या ChatGPT की मेमोरी पर आधारित भी हो सकते हैं। हालांकि सैम ऑल्टमैन पहले भी Ads के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे लेकर कोई साफ राय नहीं दी थी, लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं। टेक रिसर्चर ने X पर एक पोस्ट में बताया कि ChatGPT एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में Ads से जुड़े कई कोड दिखाई दिए हैं।
READ MORE: सैम ऑल्टमैन का दावा, OpenAI को AI के लिए नहीं चाहिए सरकारी मदद
यह वर्जन अभी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन संकेत साफ हैं। OpenAI ChatGPT में Ads लाने की तैयारी में है और यह बदलाव जल्द ही देखने को मिल सकता है।
