Google Alert: डिजिटल दुनिया में गोपनीयता बढ़ाने के लिए लोग तेजी नए-नए ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब यही ऐप्स उनके लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। Google और अमेरिका की साइबर एजेंसी CISA ने मिलकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। दोनों संस्थाओं ने कहा है कि कई फ्री VPN ऐप्स असल में साइबर अपराधियों का चाल है। इसके जरिए फोन में घुसकर आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं। ये देखने में बिल्कुल असली जैसे लगेंगे। इससे यूजर्स को सावधान रहने की आवश्यकता है।
आपके फोन और बैंक अकाउंट के लिए खतरा बन सकता है यह ऐप…. गूगल और CISA की चेतावनी पढ़ें और जानें कैसे बचें।
फर्जी VPN ऐप्स का खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक हाल के महीनों में फर्जी VPN ऐप्स द्वारा डेटा चोरी के मामलों में तेजी आई है। ये ऐप्स प्ले स्टोर, थर्ड पार्टी वेबसाइट और विज्ञापनों में खुद को असल VPN सर्विस की तरह दिखाते हैं। नाम, आइकन और इंटरफेस तक असली कंपनियों जैसा रखते हैं। जैसे ही यूजर इन्हें डाउनलोड करता है, यह ऐप फोन में खतरनाक मैलवेयर डाल देते हैं। इसके बाद ये बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड, ओटीपी और स्क्रीन गतिविधियों पर नज़र रखने लगते हैं।
READ MORE– अब फैक्ट्रियों संभालेंगे ह्यूमनॉइड रोबोट, नहीं पड़ेगा इंसान पर असर!
कई एजेंसियों ने भी दी चेतावनी
अमेरिका की DHS एजेंसी CISA ने कहा है कि पर्सनल VPN सुरक्षा देने के बजाय आपकी सुरक्षा को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर देता है। इसका मतलब यह है कि Free VPN Apps आपके इंटरनेट डेटा को एक अज्ञात सर्वर पर भेजता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। CISA का कहना है कि VPN सुरक्षा को मजबूत नहीं करता, बल्कि उसे कमजोर कर देता है और यूजर की प्राइवेसी को और जोखिम में डाल देता है।
ऐसे कर सकते हैं फोन को सुरक्षित
सबसे पहले आप Play Protect ऑन करें। जो ऐप्स को स्कैन करता है और खतरनाक ऐप्स को पहचानने में मदद करता है। इसके बाद सेटिंग में जाएं। फिर सिक्योरिटी पर जाएं और Google Play Protect को ऑन करें। इसके अलावा किसी अन्य साइटों से VPN डाउनलोड न करें। Google Play Store या Apple App Store जैसी भरोसेमंद जगह से ही ऐप लें।
READ MORE– पॉवरफुल फीचर्स के साथ Vivo X300 Series के नए मॉडल की लॉन्चिंग आज
इंटरनेट सुरक्षा अब बेहद जरूरी
यदि आप फोन में फ्री VPN इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। Google और CISA दोनों की चेतावनी साफ है कि इंटरनेट सुरक्षा अब जरूरी बन गया है है। इसलिए बिना सोचे समझे VPN डाउनलोड करने से बचें और केवल भरोसेमंद विकल्प चुनें।
