अब खुलकर किजिए बिना बैंक अकाउंट UPI!

6 mins read
58 views
अब खुलकर किजिए बिना बैंक अकाउंट UPI!
November 28, 2025

UPI Circle: भारत में Digital Payment भलही तेजी आ गई हो लेकिन अभी बुजुर्ग, बच्चे और छोटे कामकाजी लोग, जिन्हें स्मार्टफोन चलाने नहीं आता है। उन्हें दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए NPCI BHIM सर्विस लिमिटेड ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो डिजिटल भुगतान को घर के हर सदस्य तक पहुंचा देगा। सबसे बड़ी बात कि बिना उनके खुद के बैंक अकाउंट के. नया UPI Circle फीचर आपकी जगह आपके भरोसेमंद व्यक्ति को भुगतान करने की सुविधा देगा। जिससे डिजिटल पेमेंट सच में सभी के लिए आसान और सुरक्षित बन सकेगा। डिजिटल पेमेंट को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए NPCI BHIM सर्विस लिमिटेड ने एक नया फीचर UPI Circle Full Delegation जारी किया है।

NPCI BHIM सर्विस लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर दिया है जो बिना बैंक अकाउंट भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा देता है…जानिए तरीका।

UPI Circle कैसे काम करता है?

इस फीचर में मुख्य उपयोगकर्ता यानी प्राइमरी यूजर अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति को सेकेंडरी यूजर बना सकता है। सेकेंडरी यूजर सीधे प्राइमरी यूजर के अकाउंट से UPI पेमेंट कर सकता है, चाहे उसके पास बैंक अकाउंट न भी हो। मुख्य उपयोगकर्ता महीने में 15000 रुपये तक की लिमिट सेट कर सकता है। जिसकी  लिमिट 15000 अधिकतम पांच साल तक के लिए तय की जा सकती है। प्राइमरी यूजर को हर पेमेंट की जानकारी तुरंत मिलती रहती है जिससे सुरक्षा बनी रहती है।

READ MORE- DWF Labs का 75 मिलियन डॉलर का धमाकेदार DeFi फंड लॉन्च!

किसके लिए उपयोगी होगा यह फीचर

यह फीचर उन बुजुर्गों के लिए उपयोगी है ही साथ ही छोटे कारोबारियों और स्कूली छात्रों के लिए भी काफी लाभदायक होगा। पैरेंट्स अपने बच्चों को जेब खर्च या पढ़ाई से जुड़े छोटे भुगतान के लिए नियंत्रित डिजिटल सुविधा दे सकते हैं वहीं, छोटे कारोबार वाले लोग अपने कर्मीयों को पेट्रोल, टोल या अन्य दैनिक खर्चों के लिए सीमित पेमेंट की अनुमति दे सकते हैं। मतलब, फालतू के खर्चे पर भी लगाम लगेगा।

READ MORE- भारत में आज होगा Nothing का कम बजट में घांसू फिचर्स वाला फोन लॉन्च

BHIM ऐप पर UPI Circle का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आपको भी इस सुविधा का लाभ लेना है तो इन पांच चरण को अच्छे से अपनाकर कर सकते हैं।

  • BHIM ऐप खोलें और होम स्क्रीन से UPI Circle विकल्प चुनें।
  • Invite to Circle पर टैप करें और सेकेंडरी यूजर का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Approve Monthly Limit चुनें और रिश्ते का चयन कर आधार के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • अपना बैंक अकाउंट चुनें और UPI PIN डालकर प्रक्रिया पूरी करें।
  • सेकेंडरी यूजर अनुरोध को स्वीकार करते ही भुगतान शुरू कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple ने नए एंटीट्रस्ट पेनल्टी नियमों को HC में दी चुनौती
Previous Story

Apple ने नए एंटीट्रस्ट पेनल्टी नियमों को HC में दी चुनौती

Next Story

Apple ने भारत में खोला अपना पांचवां स्टोर, जानें खासियत

Latest from Digital Payment

PhonePe - OpenAI ने मिलाया हाथ, अब UPI ट्रांजैक्शन ही नहीं स्मार्ट इंटरैक्शन बनेगा

PhonePe – OpenAI ने मिलाया हाथ, अब UPI ट्रांजैक्शन ही नहीं स्मार्ट इंटरैक्शन बनेगा

PhonePe: भारत में डिजिटल पेमेंट अब सिर्फ एक ट्रांजैक्शन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इंटरैक्शन बनने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। UPI प्लेटफॉर्म

Don't Miss