Trump Crypto Crash: क्रिप्टो मार्केट में चल रही तेज गिरावट ने दुनिया भर के निवेशकों को हिलाकर रख दिया है। लेकिन इसका सबसे बड़ा झटका अगर किसी को लगा है तो वो है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump और उनके परिवारके लोग। डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स के रुझान में तेजी से शामिल होने वाले ट्रंप परिवार की कुल संपत्ति बीते कुछ महीनों में काफी तेजी से घटी है। करीब- करीब एक अरब डॉलर तक की संपत्ति बताई जा रही है। यह गिरावट उन विभिन्न क्रिप्टो निवेशों का नतीजा है जिनसे कभी उनकी वेल्थ तेजी से बढ़ी थी। ब्लूमबर्ग ने बातें कही है।
ट्रंप परिवार को लगा सबसे बड़ा झटका! कुछ ही महीनों अरबों का हो चुका है नुकसान… जानिए किन प्रोजेक्ट्स ने उनकी वेल्थ घटाकर रख दी।
क्रिप्टो मार्केट क्यों हुआ लाल निशान में
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो बाजार में लगातार जारी गिरावट ने निवेशकों के लिए भारी नुकसान पैदा किया है। Bitcoin से लेकर विभिन्न Memecoin तक, अधिकांश डिजिटल एसेट्स की वैल्यू में तेजी से कमी आई है। ट्रंप ब्रांड से जुड़े मेमेकॉइन की कीमत भी अगस्त से अब तक लगभग 25 प्रतिशत गिर चुकी है। क्रिप्टो मार्केट का कुल वैल्यूएशन एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक घट गया है, जिसका सीधा प्रभाव ट्रंप परिवार की संपत्ति पर पड़ा है। Bitcoin माइनिंग में हिस्सेदारी कुछ महीनों में अपने उच्चतम स्तर से लगभग आधी तो वहीं, ओर ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर भी रिकार्डतोड़ निचले स्तर पर पहुंच गई। CRO टोकन की कीमत भी सितंबर से लगभग आधी हो गई है।
READ MORE- इस कंपनी की Gen 5 फोल्डेबल फोन की आहट से टेक जगत में मची खलबली
ट्रंप के WLF में भी गिरावट
गिरावट का दौर यहीं तक स्थिर नहीं रहा। यह ट्रंप परिवार के प्रमुख क्रिप्टो प्रोजेक्ट वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के टोकन की कीमत सितंबर में 26 सेंट से गिरकर करीब 15 प्रतिशत रह गई है। इस गिरावट के चलते परिवार के पास मौजूद टोकन की वैल्यू 6 बिलियन डॉलर से गिरकर लगभग 3.15 बिलियन डॉलर पर सिमट गई है। कंपनी ने अगस्त में Alt5 Sigma Corp को कुछ टोकन बेचकर 750 मिलियन डॉलर की फंडिंग जरूर हासिल की थी, लेकिन Alt5 के शेयर अब 75 प्रतिशत गिर चुके हैं।
READ MORE- थाईलैंड की क्रिप्टो एक्सचेंज Bitkub करेगी हांगकांग में IPO
AB Corp, Trump Memecoin में भी भारी गिरावट
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब Hut 8 के साथ मिलकर बनाए गए American Bitcoin Corp में एरिक ट्रंप की लगभग 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी आधे से भी कम रह गई। इस गिरावट ने अकेले इस प्रोजेक्ट से परिवार को 300 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान पहुँचा दिया। मेमेकॉइन से भी स्थिति बेहतर नहीं रही। अगस्त के बाद इसके मूल्य में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। परिवार की हिस्सेदारी की वैल्यू अब लगभग 310 मिलियन डॉलर रह गई है, जो पहले से करीब 117 मिलियन डॉलर कम है। इस दौरान 90 मिलियन से अधिक नए टोकन अनलॉक हुए, जिनमें से 40 प्रतिशत ट्रंप परिवार को मिले। हालांकि इन नए टोकनों की कीमत करीब 220 मिलियन डॉलर आंकी गई, पर कुल नुकसान के सामने यह राशि बेहद छोटी साबित हो रही है। उधर Trump Media and Technology Group के शेयर भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने जुलाई में लगभग 2 बिलियन डॉलर बिटकॉइन और संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश किए थे। करीब 11500 बिटकॉइन की इस खरीद पर कंपनी को अब तक लगभग 25 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
कुल मिलाकर देखें तो क्रिप्टो मार्केट की उथल-पुथल ने ट्रंप परिवार की संपत्ति पर गहरा आघात पहुंचाया है। यह गिरावट यह साबित करती है कि डिजिटल संपत्तियों की चमक जितनी तेज होती है, जोखिम उससे कई गुना अधिक होता है।
