पुलिस के साथ काम करता है Spot रोबोट डॉग, जानिए इसकी क्षमताएं

5 mins read
36 views
November 20, 2025

Spot Robot Dog: अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, तो आपने Spot नाम के चार टांगों वाले रोबोट डॉग का डांस वीडियो जरूर देखा होगा, लेकिन यह रोबोट सिर्फ डांस के लिए ही नहीं बल्कि खतरनाक परिस्थितियों में इंसानों की मदद और अपराधियों को पकड़ने के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है। बॉस्टन डायनामिक्स का यह रोबोट डॉग अब अमेरिका और कनाडा के 60 पुलिस विभागों में काम कर रहा है, जिनमें बम स्क्वॉड भी शामिल हैं। इसे होस्टेज रेस्क्यू, हथियारों से लड़ाई और खतरनाक मिशनों में शामिल किया जा रहा है।

Spot रोबोट डॉग की कीमत करीब 90 लाख रुपये है और यह होस्टेज रेस्क्यू, बम स्क्वॉड और अन्य खतरनाक मिशनों में मदद करता है। अब पुलिस ने इसकी दो यूनिट फिर से खरीदी हैं।

Spot की खासियतें

Spot की क्षमताएं वाकई कमाल की हैं। यह सीढ़ियां चढ़ सकता है, दरवाजे खोल सकता है और हाल ही में आए सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद फिसलन भरे सतह पर भी आसानी से चल सकता है। इसका ऑपरेटर टैबलेट जैसी कंसोल से इसे कंट्रोल करता है। Spot में कई कैमरे लगे हैं, जो लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं। साथ ही इसमें कई सेंसर लगे हैं, जो इसे बाधाओं से बचकर आगे बढ़ने में मदद करते हैं। इसे केमिकल लीक, क्रैश साइट और अन्य खतरनाक जगहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां इंसानों को भेजना जोखिम भरा होता।

READ MORE: रूस का पहला AI रोबोट AIdol स्टेज पर गिरा, देखें VIDEO

कीमत और उपलब्धता

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक Spot रोबोट डॉग की कीमत करीब 90 लाख रुपये है। एक्सेसरीज जोड़ने पर इसकी कीमत लगभग दोगुना हो जाती है। निर्माता कंपनी के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 2,000 Spot रोबोट इस्तेमाल में हैं। अब पुलिस और इमरजेंसी एजेंसियों की मांग भी बढ़ रही है।

READ MORE: अब इंसानों को काम करने की जरूरत नहीं, रोबोट संभालेगा हर जिम्मेदारी

हालांकि, इसके इस्तेमाल को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। आलोचक कहते हैं कि रोबोट के इस्तेमाल से पुलिस और लोगों के बीच दूरी बढ़ सकती है। न्यूयॉर्क पुलिस ने इसे पहले इस्तेमाल किया था, लेकिन 2021 में विवाद के बाद इसका उपयोग बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर पुलिस ने दो Spot रोबोट खरीदी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस नए फोन की एंट्री से टेक जगत में मची हलचल, जानिए फीचर्स
Previous Story

इस नए फोन की एंट्री से टेक जगत में मची हलचल, जानिए फीचर्स

2025 App Store Awards के लिए चुने गए 45 फाइनलिस्ट ऐप्स
Next Story

2025 App Store Awards के लिए चुने गए 45 फाइनलिस्ट ऐप्स

Latest from Tech News

Don't Miss