20000 से भी कम में ऐसा फोन, जिसकी लॉन्चिंग ने बढ़ाई बजट यूजर्स की धड़कनें

9 mins read
31 views
20000 से भी कम में ऐसा फोन, जिसकी लॉन्चिंग ने बढ़ाई बजट यूजर्स की धड़कनें
November 18, 2025

Nothing Phone 3a Lite: की लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है। भारतीय यूजर्स के बीच इस फोन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। लंदन की टेक कंपनी नथिंग ने घोषणा की है कि यह नया Smartphone भारत में 27 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कई देशों में इसकी लॉन्चिंग हो चुकी है। अब भारतीय बाजार में इसे काफी कम दामों में उपलब्ध करवाने की तैयारी में है। नथिंग का कहना है कि यह फोन उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कम बजट में स्मार्टफोन चाहते हैं। वो भी ऐसा जिसमें डिजाइन प्रीमियम हो, परफॉर्मेंस मजबूत हो और अनुभव बड़े मॉडलों जैसा हो। जो सारी चीजे इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकती है।

ताकतवार फोन, स्मार्ट प्रीमियम डिस्प्ले

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो अभी तक जहां भी लॉन्च किया गया है, वहां 3a लाइट में 6.77 इंच का flexible amoled display दिया गया है। इस स्क्रीन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग स्मूथ और एनीमेशन काफी नेचुरल दिखते हैं। इसके साथ ही इसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। ब्राइटनेस तेज धूप में भी स्क्रीन को साफ दिखाई देने लायक बना देती है। फोन के आगे और पीछे पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे यह फोन गिरने या खरोंच से होने वाले नुकसान से काफी हद तक सुरक्षित रहता है। आईपी 54 रेटिंग भी है जो धूल और हल्के पानी के छींटों को आसानी से झेल सकता है।

READ MORE-  भारत में स्मार्टफोन हुए महंगे! 2000 रुपए तक बढ़ गई कीमत, आगे और लगेगा झटका

फास्ट चार्जिंग, लंबी बैटरी लाइफ

वहीं, बैटरी प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी पॉवरफुल है। फोन 3a लाइट में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सामान्य उपयोग में पूरे दिन चल सकती है। इसके साथ 33 वॉट की तेज चार्जिंग तकनीक दी गई है। इतना ही नहीं, फोन में 5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से यूजर दूसरे स्मार्टफोन या छोटे गैजेट को भी चार्ज कर सकता है।

मल्टीटास्किंग, 256 GB- 2TB तक स्टोरेज

परफॉर्मेंस के मामले में भी यह फोन प्रीमियम से कम नहीं है। फोन में mediatek dimensity 7300 प्रो चिपसेट दी गई है। यह चिपसेट पावर और एफिशिएंसी का संतुलित मिश्रण माना जाता है। इसमें 8 GB RAM दी गई है। जिससे मल्टीटास्किंग आसानी से होती है। फोन में 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे जरूरत पड़ने पर 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह उन यूजर्स के लिए बड़ा फायदा है जिनके फोन में फोटो, वीडियो और ऐप्स की संख्या काफी अधिक होती है। यह ओएस 3.5 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। कंपनी ने इस फोन को तीन बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट और छह साल तक सुरक्षा अपडेट देने की घोषणा की है, जिससे यह फोन आने वाले सालों में भी अप-टू-डेट बना रहेगा।

READ MORE- कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस

जबदस्त कैमरों का कॉम्बिनेशन

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 एमपी का मुख्य कैमरा है, जो दिन और रात दोनों में साफ और डिटेल्ड तस्वीरें देने की क्षमता रखता है। बैक साइड में तीन कैमरों का कॉम्बिनेशन दिया गया है। साथ ही, 8एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो ग्रुप फोटो या बड़े सीन को सरलता से कैद कर सकते हैं। 2 एमपी का मैक्रो कैमरा क्लोज़-अप शॉट्स के लिए काम आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

20000 कीमत होने का है अनुमान

जैसा कि पहले बता चुके है कि इससे पूर्व कई देशों में लॉन्च की जा चुकी है। कंपनी काले और सफेद कलर इस स्मार्ट फोन को मार्केट में उतार चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग दो सौ उनचास यूरो या पाउंड के आसपास रखी गई है।  ऐसे में देखें तो भारत में यह करीब 20000 रूपए में मिल सकती है। ऐसी संभावनाए जताई जा रही है। बहरहाल, इसकी वास्तविक कीमत क्या होगी कब रिटेल मे बिक्री शुरू की जाएगी ये सारी बातें 27 नवंबर आधिकारिक लॉन्चिंग के दौरान स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jeff Bezos ने लॉन्च की गुप्त AI स्टार्टअप Prometheus
Previous Story

Jeff Bezos ने लॉन्च की गुप्त AI स्टार्टअप Prometheus

OranjeBTC ने बढ़ाई Bitcoin Holdings, कॉर्पोरेट रिजर्व हुआ 3,713 BTC
Next Story

OranjeBTC ने बढ़ाई Bitcoin Holdings, कॉर्पोरेट रिजर्व हुआ 3,713 BTC

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए

Don't Miss