Social Media: Facebook, Instagram और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। इन दिनों #SorryNotSorry हैशटैग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Jio, BSNL, itel और Reliance जैसे बड़े ब्रांड्स अपने यूजर्स से माफी मांगते हुए अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी भी साझा कर रहे हैं।
Jio, BSNL, itel और Reliance जैसे ब्रांड्स #SorryNotSorry ट्रेंड के जरिए सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी दे रहे हैं और हल्के ह्यूमर के साथ यूजर्स से माफी भी मांग रहे हैं।
#SorryNotSorry ट्रेंड क्या है?
यह ट्रेंड यूजर्स के बीच ब्रांड्स के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने का तरीका है। ब्रांड्स आधिकारिक माफी के नाम पर पोस्ट डालते हैं, जिसमें हल्का ह्यूमर होता है। पोस्ट देखने में सीरियस लगती है लेकिन पढ़ने पर यूजर्स को कंपनी की सर्विस और ऑफर्स की जानकारी मिलती है। इस ट्रेंड में कंपनियां अपने यूजर्स से माफी मांगते हुए बताते हैं कि उनके प्रोडक्ट या सर्विस में क्या खास है और कौन से ऑफर उपलब्ध हैं।
Sorry, but not sorry. pic.twitter.com/mwZNSrnbNP
— Reliance Jio (@reliancejio) November 7, 2025
READ MORE: DeperAI और Reliance ने मिलाया हाथ, इस पार्टनरशिप से क्या होगा फायदा?
कौन-कौन ब्रांड्स शामिल हैं?
- Reliance Jio ने अपने X हैंडल पर गूगल जेमिनी और Jio Youth ऑफर के बारे में बताया। इसमें यूजर्स को 1 साल के लिए Google Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- BSNL ने माफी मांगते हुए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स की जानकारी शेयर की और ‘रिचार्ज का बजट टाइट’ है को हाईलाइट किया।
- itel और अन्य ब्रांड्स भी इस ट्रेंड में शामिल होकर अपने प्रोडक्ट और ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Blame us for your extra savings this month.#SorryNotSorry#BSNL #ConnectingBharat #DigitalIndia #Affordable #ApologyStatement #Trending #switchtobsnl@JM_Scindia @PemmasaniOnX @neerajmittalias @DoT_India pic.twitter.com/lJPXLCmkiS
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 7, 2025
ब्रांड्स Instagram, Facebook और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को आकर्षित करने और अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के प्रति जागरूक करने के लिए इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ब्रांड्स की रणनीति क्या है?
#SorryNotSorry ट्रेंड एक मार्केटिंग स्टंट है। इसके जरिए ब्रांड्स यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एंगेजमेंट पाते हैं। इस तरह यह ट्रेंड यूजर्स को जानकारी देने और ब्रांड प्रमोशन दोनों का माध्यम बन गया है।
READ MORE: Reliance बनाने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ AI डेटा सेंटर
