Google Gemini AI: Google ने अपने Gemini AI के Deep Research फीचर में बड़ा अपडेट किया है। अब यह टूल सिर्फ इंटरनेट से जानकारी खोजने तक सीमित नहीं है बल्कि आपके प्राइवेट डेटा को भी पढ़ और एनालाइज कर सकता है। इसमें Gmail, Google Docs, Google Drive, Slides, PDFs, Sheets और Google Chat की बातचीत शामिल है। यानी कि Gemini अब एक पर्सनल रिसर्च असिस्टेंट की तरह काम कर सकता है और ऑनलाइन और प्राइवेट दोनों डेटा से पूरी रिपोर्ट तैयार कर सकता है।
Google Gemini AI अब आपके प्राइवेट और ऑनलाइन डेटा को मिलाकर आसान और डिटेल्ड रिपोर्ट्स तैयार करता है। यह प्रोफेशनल्स के लिए रिसर्च का समय बचाने वाला टूल है।
Gemini अब पढ़ सकता है आपकी फाइल्स और ईमेल्स
पहले Deep Research मुख्य रूप से पब्लिकली उपलब्ध जानकारी पर निर्भर था। अब यूजर Gemini को एक्सेस दे सकते हैं।
- Gmail ईमेल्स
- Google Drive फाइल्स
- Google Chat मैसेजेस
- Workspace अकाउंट्स में संगठनात्मक फाइल्स
यानी कि Gemini अब प्राइवेट डेटा और ऑनलाइन रिसर्च को मिलाकर बहुत ही डिटेल्ड और उपयोगी रिपोर्ट्स बना सकता है।
Deep Research कैसे इस्तेमाल करें
- Gemini खोलें।
- Tools मेन्यू में जाएं।
- Deep Research चुनें।
- सोर्सेज का चयन करें। जैसे कि Google Search, Gmail, Drive, Chat।
- Gemini एक स्टेप बाय स्टेप रिसर्च प्लान तैयार करेगा।
- डेटा को सिंथेसाइज करके कस्टम रिपोर्ट तैयार करेगा।
यूजर Gemini से मांग सकते हैं
- Competitor analysis
- Market research रिपोर्ट्स
- Project summaries
- Product requirement documents
- टीम ईमेल्स और डॉक्यूमेंट्स पर आधारित ब्रिफ्स
अब आपको सैकड़ों फाइल्स, ईमेल थ्रेड्स और नोट्स मैन्युअली देखने की जरूरत नहीं।
READ MORE: Gmail खुद लिखेगा email! बस फॉलो करें ये ट्रिक
प्रोफेशनल्स के लिए क्यों महत्वपूर्ण
Google के अनुसार, यह अपडेट उन प्रोफेशनल्स के लिए है जो कई डॉक्यूमेंट्स, चैट्स और डेटा सोर्सेज को मैनेज करते हैं। अब Gemini पुराने ब्रेनस्टॉर्मिंग फाइल्स स्कैन कर सकता है, ईमेल थ्रेड्स एनालाइज कर सकता है, डॉक्यूमेंट्स की तुलना कर सकता है, Google Chat से इनसाइट्स निकाल सकता है और इसे रियल टाइम वेब रिसर्च के साथ जोड़ सकता है। टीम्स अब मिनटों में रिपोर्ट्स और समरीज तैयार कर सकते हैं, जो पहले घंटों का काम था।
READ MORE: Gmail यूजर्स सावधान! इस मेल पर गलती से भी न करें यकीन
AI के बड़े कदम में शामिल
यह अपडेट बताता है कि Google AI को रोजमर्रा के टूल्स में गहराई से जोड़ रहा है। Microsoft Office में Copilot और Apple iPhone में AI इंटीग्रेशन के साथ Google Gemini को रिसर्च-इंटेंसिव वर्क के लिए डिफॉल्ट AI असिस्टेंट बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। Deep Research फीचर अभी डेस्कटॉप पर उपलब्ध है और मोबाइल पर भी जल्द आएगा। भविष्य में और अधिक फाइल टाइप सपोर्ट और एडवांस्ड AI प्लानिंग फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है।
