WhatsApp Security Update: WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अपडेट जारी किया है। अब WhatsApp पर End-to-end encrypted चैट बैकअप को Passkey के जरिए सुरक्षित किया जा सकेगा। बैकअप को सुरक्षित और रिस्टोर करने के लिए बस आपका Fingerprint या Face ID ही काफी होगा।
WhatsApp ने एन्क्रिप्टेड बैकअप को सरल बनाने के लिए Passkey का ऑप्शन जोड़ा है। अब फिंगरप्रिंट और फेस आईडी के जरिए चैट डेटा को सुरक्षित रखना पहले से आसान हो गया है।
Passkey क्या है?
Passkey एक ऐसा तरीका है जिसमें अकाउंट या डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती। इसकी जगह आपकी पहचान की पुष्टि बायोमेट्रिक के जरिए होती है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट, फेस आईडी और फोन का पिन या पैटर्न शामिल होगा। Passkey का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे चुराया या शेयर नहीं किया जा सकता इसलिए यह पासवर्ड की तुलना में काफी सुरक्षित है। इससे हैकिंग और फिशिंग का खतरा भी कम हो जाता है।
READ MORE: WhatsApp ने लॉन्च किया Video Notes फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
WhatsApp बैकअप को Passkey कैसे सुरक्षित बनाती है?
पहले WhatsApp बैकअप को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स को खुद पासवर्ड सेट करना पड़ता था या 64 अंकों की लंबी एन्क्रिप्शन को नोट करके संभालकर रखना पड़ता था, लेकिन अब Passkey फीचर आने के बाद बैकअप Google Drive या iCloud पर सुरक्षित रहेगा। बैकअप को केवल वही व्यक्ति रिस्टोर कर सकेगा जिसका बायोमेट्रिक डिवाइस में सेट है। अब सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से बैकअप रिस्टोर हो जाएगा।
READ MORE: Zoho का नया मैसेंजर Arattai, WhatsApp को दे रहा कड़ी चुनौती
Passkey आधारित बैकअप कैसे चालू करें?
- WhatsApp खोलें
- Android यूजर तीन-डॉट मेन्यू पर क्लिक करें और iPhone यूजर प्रोफाइल पर जाएं
- Settings पर जाएं
- Chats के Chat Backup पर जाएं
- End-to-end encrypted backup चुनें
- Passkey को ऑथेंटिकेशन के रूप में चुनें
