अगर आप iPhone यूजर हैं तो यह मोबाइल ऐप आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें।
Apple password App: भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से हैकर ने भी तरह-तरह के फ्रॉड करने का तरीका निकाला है। इन क्राइम के बढ़ने की वजह है कमजोर पासवर्ड। आजकल ज्यादातर लोग एक ही पासवर्ड बार-बार इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए वे आसान पासवर्ड बनाते हैं, जिससे हैकर्स के लिए पासवर्ड क्रैक करना आसान हो जाता है। हालांकि, ऐप स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से हैकर्स आपसे मीलों दूर रहेंगे।
Apple पासवर्ड रखें
Apple पासवर्ड ऐप एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में पासवर्ड स्टोर करता है, जिसे यूजर फेस आईडी या फोन पिन का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि कोई भी आपके पासवर्ड को एक्सेस नहीं कर पाएगा, जिससे आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा और ऑनलाइन फ्रॉड की संभावना कम हो जाएगी। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। यानी कोई भी iPhone यूजर इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Apple ऐप की खासियत यह है कि अगर कोई आपका पासवर्ड क्रैक करने की कोशिश करेगा, तो यह आपको इन्फॉर्म करेगा। इससे ये फायदा होगा कि आप तुरंत पासवर्ड बदल सकते हैं और अपना अकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप पासवर्ड बनाते समय उपयोगी सुझाव भी देता है। इतना ही नहीं यह ऐप आपको परिवार के सदस्यों के साथ पासवर्ड शेयर करने की भी सुविधा देता है। यह PassKeys को भी सपोर्ट करता है।
ये यूजर कर सकेंगे ऐप का इस्तेमाल
इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल आप लेटेस्ट iOS 18, iPadOS 18, macOS Sequoia और visionOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस ऐप को जून में आयोजित WWDC 2024 में लॉन्च किया था। सितंबर में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को इसका सपोर्ट मिला था।