Cryptocurrency News: Dogecoin फाउंडेशन की कॉर्पोरेट शाखा House of Doge ने इटली के पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब U.S. Triestina Calcio 1918 में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह पहला मौका है जब कोई क्रिप्टो कंपनी सीधे यूरोपीय फुटबॉल क्लब की मालिक बनी है। इस डील को Brag House Holdings के साथ मिलकर किया गया है।
Dogecoin और Brag House की साझेदारी में Triestina क्लब का अधिग्रहण, क्रिप्टो फैंस के लिए नए अवसर और डिजिटल भुगतान की सुविधा लाएगा।
क्लब में निवेश और नए बदलाव
House of Doge क्लब में नई पूंजी लगाएगी ताकि टीम के संचालन और स्थानीय समुदाय के कार्यक्रम बेहतर हों। भविष्य में टिकट, मर्चेंडाइज और कन्शेशन के भुगतान के लिए cryptocurrency का ऑप्शन भी आएगा। इसका मकसद फैंस के अनुभव को डिजिटल और ब्लॉकचेन आधारित बनाना है।
Dogecoin का उद्देश्य
House of Doge के सीईओ Marco Margiotta के अनुसार, यह डील Dogecoin की वैश्विक कम्युनिटी को यूरोप के एक ऐतिहासिक क्लब से जोड़ने का प्रयास है। Brag House के सीईओ इसे ‘रियल-वर्ल्ड डिजिटल ओनरशिप’ की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं।
READ MORE: Thumzup Media ने खरीदे 7.5 मिलियन Dogecoin, बड़े निवेश की तैयारी
मर्जर और भविष्य की योजना
यह अधिग्रहण House of Doge और Brag House के 50 मिलियन डॉलर NASDAQ मर्जर का हिस्सा भी है। इस मर्जर के तहत Dogecoin के वित्तीय इकोसिस्टम को Brag House की गेमिंग और एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। Triestina की खरीद डिजिटल एसेट्स को वास्तविक दुनिया की इक्विटी और एंटरटेनमेंट में बदलने का कदम है।
READ MORE: SBF का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी को दान देने पर बाइडेन सरकार ने किया टारगेट
इस डील के साथ Dogecoin अब मेम कल्चर से कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा है जहां क्रिप्टो हाइप और रियल पूंजी का संगम देखा जा रहा है।
