PancakeSwap X Account Hack: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज PancakeSwap का चीनी X अकाउंट को हैक कर लिया गया है। यह जानकारी PancakeSwap ने खुद दी है। कंपनी ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है और जल्द स्थिति को सामान्य करने पर काम चल रहा है।
8 अक्टूबर को PancakeSwap का X अकाउंट हुआ हैक, जानिए कैसे PancakeSwap ने तेजी से कार्रवाई कर यूजर्स के फंड्स को सुरक्षित रखा।
यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह
PancakeSwap ने अपने बयान में कहा कि यूजर्स किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और हैक किए गए अकाउंट से किए गए किसी भी पोस्ट या ऑफर से दूरी बनाए रखें। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस हमले में PancakeSwap प्लेटफॉर्म या यूजर्स के फंड्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Update: We’re actively working with the X team to resolve the issue with @PancakeSwapzh.
Please do not click on any links or interact with posts from that account until we confirm recovery. Stay vigilant and only trust updates from this official account, @PancakeSwap.
— PancakeSwap (@PancakeSwap) October 8, 2025
Sir Pancake नाम से हुआ फर्जी टोकन लॉन्च
हैकर्स ने PancakeSwap के अकाउंट का इस्तेमाल कर एक फर्जी टोकन Sir Pancake को प्रमोट किया था। इस टोकन ने महज कुछ घंटों में 20 मिलियन डॉलर का फर्जी ट्रेडिंग वॉल्यूम बना लिया। इसके साथ ही, हैकर्स ने Mr Pancake नामक मीम टोकन और फर्जी एयरड्रॉप्स का प्रचार भी किया।
Our Chinese account @PancakeSwapzh has been compromised.
Please do not click on any recent links or interact with the posts.
Our team is investigating to resolve the issue. Updates will be shared only through this official account @PancakeSwap.
— PancakeSwap (@PancakeSwap) October 8, 2025
PancakeSwap जैसी दिखने वाली वेबसाइट से फिशिंग
हैकर्स ने PancakeSwap जैसी कॉपी वेबसाइटें बनाईं जिसका डिजाइन लगभग असली वेबसाइट जैसा था। उन्होंने डोमेन एड्रेस में मामूली बदलाव करके यूजर्स को भ्रमित किया। जो भी यूजर इन फर्जी साइट्स पर जाकर अपना वॉलेट कनेक्ट कर रहा था उसका पैसा तुरंत चोरी हो रहा था।
PancakeSwap की त्वरित कार्रवाई
कंपनी ने तेजी से फर्जी पोस्ट्स को हटाया और कहा कि यूजर्स केवल ऑफिशियल चैनल्स और अकाउंट्स पर भरोसा करें। साथ ही, PancakeSwap अपनी सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हमले न हों।
READ MORE: 300 करोड़ की हैकिंग के बाद CoinDCX ने की वापसी, लौटाया सबका पैसा
CAKE टोकन की कीमत में बढ़ोतरी
हैरानी की बात यह है कि इस साइबर हमले के बाद भी PancakeSwap के टोकन CAKE की कीमत पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोकन की कीमत 24 घंटे में 10% बढ़कर 4.34 डॉलर तक पहुंच गई और ट्रेडिंग वॉल्यूम 80% तक उछल गया।
READ MORE: हैकर्स ने Claude AI को बनाया हथियार, हेल्थकेयर और सरकारें बनीं निशाना
सोशल मीडिया पर बढ़ रहे क्रिप्टो स्कैम
यह घटना पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी BNB Chain का X अकाउंट भी हैक हुआ था, जिसमें फर्जी रिवॉर्ड लिंक शेयर किए गए थे। ऐसे लगातार बढ़ते साइबर अटैक दिखाते हैं कि क्रिप्टो यूजर्स को सोशल मीडिया पर और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।