ऑफिस मीटिंग में ये गलतियां खराब कर सकती है आपकी इमेज

6 mins read
110 views
Office Meeting tips
December 4, 2024

वर्क फ्रॉम होम के दौरान होने वाले ऑनलाइन मीटिंग में अपनी इमेज को बनाए रखने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी।

Office Meeting Tips: कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अधिक हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग का चलन भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में अपनी प्रोफेशनल इमेज को बेहतर दिखाने के लिए लैपटॉप कैमरे की सही पोजिशनिंग काफी जरूरी होती है। आपके कैमरे के खराब एंगल या गलत सेटअप के कारण आपकी इमेज खराब हो सकती है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी वर्चुअल मीटिंग को और भी प्रभावी बना देंगे।

ऑनलाइन मीटिंग में अपनी इमेज को बनाए रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि कंपनी में इससे आपकी अलग पहचान बनती है। ऐसे में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे आप फॉलो जरूर करें।

कैमरे की ऊंचाई सही रखें

लैपटॉप का कैमरा आपकी आंखों के लेवल पर होना चाहिए। लैपटॉप को स्टैंड पर या किताबों के ऊपर रखें, ताकि आपका चेहरा सही एंगल पर दिखाई दे। अगर कैमरा बहुत नीचे या बहुत ऊपर है तो चेहरा ठीक से दिखाई नहीं देता।

फ़्रेमिंग का ध्यान दें

आपका चेहरा स्क्रीन के बीच में होना चाहिए। इसके लिए आप अपने सिर के ऊपर थोड़ी जगह छोड़ें और अपने कंधे की चौड़ाई को फ्रेम में रखें। कैमरे को बहुत नज़दीक या बहुत दूर रखने से बचें।

 लाइट का ध्यान रखें

चेहरे पर सीधी और पर्याप्त रोशनी पड़नी चाहिए। लैपटॉप को खिड़की के पास रखें ताकि प्राकृतिक रोशनी आपके चेहरे पर पड़े। बैकग्राउंड लाइट से बचें, जिससे आपका चेहरा काला दिख सकता है।

कैमरे का एंगल सही रखें

कैमरे का एंगल थोड़ा ऊपर की ओर होना चाहिए, ताकि चेहरा साफ और प्रोफेशनल दिखे। कैमरे को सीधा रखें, ताकि चेहरा विकृत न दिखे। लैपटॉप को स्थिर सतह पर रखें, ताकि कैमरा हिले नहीं।

बैकग्राउंड को साफ और प्रोफेशनल रखें

बैकग्राउंड को सिंपल और व्यवस्थित रखें। जरूरत पड़ने पर वर्चुअल बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें, लेकिन वह भी प्रोफेशनल होना चाहिए। गंदे या व्यस्त बैकग्राउंड से बचें।

 कैमरे की क्वालिटी चेक करें

मीटिंग से पहले कैमरे की क्लैरिटी और फोकस चेक करें। अगर लैपटॉप का कैमरा सही क्वालिटी का नहीं है, तो एक्सटर्नल वेबकैम का इस्तेमाल करें।

ड्रेस कोड और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें

प्रोफेशनल कपड़े पहनें और सीधे बैठें। चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें और कैमरे की तरफ देखें, ताकि आंखों का संपर्क बना रहे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Mahakumbh 2025
Previous Story

Mahakumbh 2025: AI से होगी महाकुंभ की निगरानी, देखें पूरी डिटेल्स

iPhone
Next Story

मार्केट में आ रहे नकली iPhone, ऐसे करें जांच

Latest from Latest news

Don't Miss