Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं

3 mins read
42 views
October 1, 2025

Apple Court Case: Apple Inc. ने अदालत में स्पष्ट किया है कि उसने अपने iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोड़ने के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप करने का निर्णय सही लिया है। यह जवाब Elon Musk की AI कंपनी xAI और  X Corp. द्वारा दर्ज मुकदमे के जवाब में दिया गया।

Elon Musk की xAI ने Apple और OpenAI के खिलाफ मुकदमा किया, Apple ने अदालत में अपना पक्ष रखा।

मुकदमे का कारण

xAI और X Corp. ने अगस्त में Apple और OpenAI के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनका दावा था कि Apple का OpenAI के साथ पक्षपात AI उद्योग में नवाचार रोक रहा है और उपभोक्ताओं के विकल्प कम कर रहा है। उन्होंने अरबों डॉलर के नुकसान का भी आरोप लगाया था।

Apple का जवाब

Apple के वकीलों ने अदालत में कहा कि कंपनी भविष्य में अन्य जनरेटिव AI चैटबॉट्स के साथ भी पार्टनरशिप करने की योजना बना रही है। उन्होंने इसे ‘कल्पना पर आधारित अटकलों’ का मामला बताया और इस मुकदमे को रद्द करने की मांग की।

READ MORE: Elon Musk ने खरीदा स्पेक्ट्रम, SpaceX लॉन्च कर सकता है 5G नेटवर्क

Elon Musk को पछाड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान

Apple ने कहा कि xAI का दावा है कि Apple को OpenAI के साथ पार्टनरशिप करने के लिए हर अन्य AI चैटबॉट के साथ भी पार्टनर होना चाहिए गलत है। वकीलों के अनुसार, एंटीट्रस्ट कानून ऐसा नहीं कहता। अभी तक xAI की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। यह केस AI उद्योग में प्रतिस्पर्धा और बड़ी टेक कंपनियों के बीच पार्टनरशिप के मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कजाकिस्तान का पहला राष्ट्रीय क्रिप्टो रिजर्व ‘Alem Crypto Fund’ लॉन्च
Previous Story

कजाकिस्तान का पहला राष्ट्रीय क्रिप्टो रिजर्व ‘Alem Crypto Fund’ लॉन्च

Next Story

भारत को रोज़गार संकट से निकालने के लिए हर साल 12.2% आर्थिक वृद्धि ज़रूरी: मॉर्गन स्टेनली

Latest from Artificial Intellience

CII-प्रोटिविटी रिपोर्ट में खुलासा, क्यों AI है भारत की नई राष्ट्रीय प्राथमिकता?

CII-प्रोटिविटी रिपोर्ट में खुलासा, क्यों AI है भारत की नई राष्ट्रीय प्राथमिकता?

Artificial Intelligence: कुछ समय पहले तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को केवल भविष्य की तकनीक माना जाता था लेकिन अब यह भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान का

Don't Miss