अगर आप भी अपने iPhone को चार्ज करते समय यह गलतियां करते हैं तो सावधान हा जाएं, क्योंकि इसके कारण आपको भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
Apple : Apple iPhone के लाखों यूजर हैं। लुक और परफॉर्मेंस के मामले में iPhone की क्लास अलग ही है। अगर आप भी iPhone को चार्ज करते समय कोई गलती करते हैं, तो इसकी भारी कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है। इसको लेकर कंपनी ने भी चेतावनी दी है। अगर आप iPhone को पूरी रात चार्ज पर लगाकर रखते हैं या फिर अपने पास चार्ज पर रखकर सोते हैं तो आपको इसका भारी नुकसान हो सकता है। इसको लेकर Apple ने iPhone यूजर्स को इसे बदलने की सलाह दी है। हालांकि, कंपनी iPhone को रातभर चार्ज करने से मना नहीं कर रही है। कंपनी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने फोन को ऐसी जगह चार्ज न करें कि जहां उसके ओवरहीट होने की संभावना हो।
Apple ने यह चेतावनी वेबसाइट पर ‘iPhone के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी’ में दी गई है। इसमें कहा गया है कि iPhone उपयोगकर्ताओं को “चार्जिंग केबल और कनेक्टर के साथ लंबे समय तक स्किन के संपर्क से बचना चाहिए जब फोन चार्जिंग पर लगा हो।
कंपनी ने दी सलाह
- चार्जिंग केबल या कनेक्टर पर सोने या बैठने से बचना चाहिए
- ऐसी स्थितियों से बचें जहां आपकी त्वचा लंबे समय तक डिवाइस या उसके पावर एडॉप्टर या वायरलेस चार्जर के संपर्क में रह रही हो।
- डिवाइस, पावर एडॉप्टर या वायरलेस चार्जर पावर सप्लाई से जुड़ा हो तो उसके साथ न सोएं।
अपनी स्किन को डिवाइस से बचाएं
अपने iPhone, पावर एडॉप्टर या किसी भी वायरलेस चार्जर को इस्तेमाल या चार्ज करते समय किसी खुले जगह पर करें। हालांकि, सोते समय फोन के ज्यादा गरम होने या आग लगने की संभावना बहुत कम है। लेकिन, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका कोई भी केबल आपकी त्वचा को न छुए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है।