भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए साइबर सिक्योरिटी ऑडिट अनिवार्य

5 mins read
43 views
भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए साइबर सिक्योरिटी ऑडिट अनिवार्य
September 17, 2025

Crypto Exchange India: भारत में लगातार सामने आ रहे क्रिप्टो फ्रॉड और हैकिंग मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज, कस्टोडियन और अन्य इंटरमीडिएटरी प्लेटफार्मों के लिए FIU रजिस्ट्रेशन के तहत साइबर सिक्योरिटी ऑडिट करवाना अनिवार्य होगा। इस कदम को भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी ने स्वागत किया है, क्योंकि इससे ट्रेडर्स को लीगल इम्युनिटी और सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

भारत सरकार ने क्रिप्टो एक्सचेंज के FIU रजिस्ट्रेशन के लिए साइबर सिक्योरिटी ऑडिट अनिवार्य किया, बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह ऑडिट केवल Indian Computer Emergency Response Team (Cert-In) से मान्यता प्राप्त सिक्योरिटी ऑडिटर द्वारा ही मान्य होगा। Cert-In इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है और भारत में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों की निगरानी करती है। वर्तमान में भारत में 47 क्रिप्टो एक्सचेंज FIU के तहत रजिस्टर हैं।

Read More: पूर्व OpenAI रिसर्चर की मौत, Crypto से न्याय की जंग

इस निर्णय के पीछे का मुख्य कारण भारत में क्रिप्टो स्पेस की तेज़ ग्रोथ और बढ़ते फ्रॉड मामलों को नियंत्रित करना है। हाल ही में WazirX और CoinDCX जैसे बड़े एक्सचेंज साइबर अटैक का शिकार हुए हैं, और प्रभावित यूज़र्स अब तक फंड की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। Chainalysis और MEXC की रिपोर्ट के अनुसार भारत में क्रिप्टो एडॉप्शन तो तेज़ है, लेकिन फ्रॉड के मामले भी काफी हैं।

सरकार का यह कदम यूज़र्स के विश्वास को बढ़ाएगा और क्रिप्टो ट्रेडिंग को सुरक्षित बनाएगा। इसके अलावा एक्सचेंजों को अपनी सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत में क्रिप्टो एडॉप्शन को और तेज़ कर सकता है और भविष्य में फ्रॉड की घटनाओं को कम करेगा।

Read More: अमेरिका में CFTC का दूसरा Crypto Sprint, ट्रंप की क्रिप्टो रणनीति को मिलेगी नई उड़ान

हालांकि, इसके साथ ही भारत में एक ठोस क्रिप्टो फ्रेमवर्क और SEBI जैसी डेडिकेटेड क्रिप्टो संस्था की भी आवश्यकता है, ताकि ब्लॉकचेन और डिसेंट्रलाइजेशन जैसी इनोवेशन गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा सके।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube का ये सीक्रेट जान गए तो रातों-रात बन जाएंगे करोड़पति!
Previous Story

YouTube का ये सीक्रेट जान गए तो रातों-रात बन जाएंगे करोड़पति!

कैनेरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड: 22 साल का निवेश सफर और सीख
Next Story

कैनेरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड: 22 साल का निवेश सफर और सीख

Latest from Cryptocurrency

Blockchain बना कॉर्पोरेट्स का नया पसंदीदा

Blockchain बना कॉर्पोरेट्स का नया पसंदीदा, दिग्गज कंपनियां कर रही अरबों का निवेश

Blockchain Investment: आज की तारीख में Blockchain तकनीक दुनिया की सबसे चर्चित और तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब

Don't Miss