Gemini AI photo: आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini के ट्रेंड की खूब चर्चा हो रही है। हर कोई इसका इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरें बनवा रहा है। यह टूल 3D मॉडल इमेज से लेकर रेट्रो साड़ी तक की तस्वीरें तैयार कर देता है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि Gemini का Nano Banana फीचर कितना सुरक्षित है? Google का दावा है कि यह टूल पूरी तरह से सेफ है और इसमें केवल वही फोटो इस्तेमाल होती है जो यूजर खुद अपलोड करता है। बिना परमिशन के किसी भी फोटो का इस्तेमाल AI को ट्रेन करने में नहीं किया जाता, लेकिन हाल ही में एक Instagram यूजर के अनुभव ने लोगों को प्राइवेसी पर सोचने को मजबूर कर दिया है।
क्या Google Gemini का Nano Banana टूल वाकई सुरक्षित है? इंस्टाग्राम पर सामने आए एक अनुभव ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Instagram यूजर का दावा
Instagram यूजर ने वीडियो पोस्ट करके बताया कि उन्होंने Gemini का ट्रेंड फॉलो करते हुए Nano Banana फीचर का इस्तेमाल किया। उन्होंने फूल स्लीव्स की कुर्ती पहनी हुई अपनी फोटो अपलोड की और प्रॉम्प्ट में लिखा कि उन्हें 90s स्टाइल की रेट्रो साड़ी वाली तस्वीर चाहिए। टूल ने तुरंत उनकी मनचाही इमेज बना दी।
शुरुआत में सब कुछ ठीक लगा और उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी, लेकिन बाद में उन्होंने गौर किया कि उस इमेज में उनके कंधे पर एक तिल मौजूद है। चौंकाने वाली बात यह थी कि उनकी ओरिजिनल अपलोड की गई फोटो में तिल नजर ही नहीं आ रहा था। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया आखिर Gemini को कैसे पता चला कि उनके कंधे पर तिल है?
View this post on Instagram
लोगों की बढ़ी चिंता
इस दावे के बाद यूजर्स के बीच हलचल मच गई। कई लोग अब अपनी प्राइवेसी और पर्सनल डाटा की सुरक्षा को लेकर असमंजस में हैं। यूजर का वीडियो वायरल होने के बाद हजारों कमेंट आए जिनमें से कई यूजर्स ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए।
READ MORE: Samsung के इन डिवाइसों में मिलेगा Google Gemini AI का जादू
दूसरी यूजर की थ्योरी
एक पिन किए गए कमेंट में दूसरी यूजर ने लिखा कि शायद Google के पास पहले से हमारी तस्वीरें मौजूद होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि Gemini Google का ही प्रोडक्ट है इसलिए वह आपके Google अकाउंट से जुड़ी फोटो तक पहुंच सकता है। इसी वजह से टूल ने तस्वीर में तिल जोड़ दिया होगा।
READ MORE: ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: कौन है अपके लिए बेस्ट?
यूजर्स में प्राइवेसी को लेकर चिंता
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि Gemini का Nano Banana फीचर ऐसा कैसे कर सका लेकिन इस घटना ने यूजर्स के मन में प्राइवेसी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ Google दावा करता है कि उसका AI टूल सुरक्षित है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे अनुभव लोगों की शंका को और गहरा रहे हैं।