Elon Musk को पछाड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान

7 mins read
53 views
Elon Musk को पछाड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान
September 11, 2025

Elon Musk vs Larry Ellison: दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लंबे समय से टॉप पर काबिज एलन मस्क की जगह थोड़ी देर के लिए Oracle के सह संस्थापक लैरी एलिसन ने ले ली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई थी जबकि उस वक्त मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर थी।

Elon Musk की संपत्ति पर इस हफ्ते थोड़ी देर के लिए विराम लगा और Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

क्यों बढ़ी लैरी एलिसन की संपत्ति?

एलिसन की संपत्ति में अचानक यह उछाल Oracle के शेयरों में 40% की तेजी से आया था। कंपनी ने Cloud सेवाओं और AI से जुड़े कई बड़े सौदे किए जिससे इन्वेस्टर्स का भरोसा और उत्साह बढ़ गया। हालांकि, शेयर बाजार की चाल हमेशा बदलती रहती है। ट्रेडिंग खत्म होते-होते Oracle के शेयरों में गिरावट आई और मस्क ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया।

READ MORE: Google ने लॉन्च किया ‘Gemini for Government’, सरकारी एजेंसियों के लिए सस्ता समाधान

कौन हैं लैरी एलिसन?

लैरी एलिसन 81 साल के हैं और तकनीकी दुनिया में दशकों से एक्टिव हैं। उन्होंने 1977 में Oracle की नींव रखी थी और 1990 के दशक में वह सिलिकॉन वैली के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हो गए। डेटाबेस सॉफ्टवेयर की दुनिया में साम्राज्य खड़ा करने के अलावा वह अपनी शानदार लाइफस्टाइल, प्राइवेट आइलैंड और यॉट्स के लिए भी फेमस हैं।

2014 तक वह Oracle के CEO रहे और वर्तमान में चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में Oracle ने अनुमान लगाया कि उसकी Cloud रेवेन्यू इस साल 77% बढ़कर 18 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जोर

Oracle की CEO साफरा कैट्ज ने जानकारी दी कि कंपनी ने पिछले तिमाही में चार मल्टीबिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं और आगे भी कई बड़े सौदों की उम्मीद है। खास बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां Oracle के डेटा सेंटर्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना चाहती हैं। यही वजह है कि इन्वेस्टरों का रुझान कंपनी की ओर तेजी से बढ़ा है।

राजनीति और मीडिया में भी कदम

लैरी एलिसन राजनीति और कारोबार दोनों में चर्चित रहते हैं। वह ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और SoftBank के मासायोशी सोन के साथ मिलकर Stargate प्रोजेक्ट लॉन्च किया जिसका उद्देश्य अमेरिका की AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। साथ ही, मीडिया जगत में भी एलिसन का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने अपने बेटे डेविड एलिसन की कंपनी Skydance Media को सहारा देकर 8 अरब डॉलर में Paramount का अधिग्रहण करवाया।

READ MORE: Perplexity का मास्टर प्लान, अब पब्लिशर्स कमाएंगे AI से

एलन मस्क की चुनौतियां

एलन मस्क की संपत्ति मुख्य रूप से Tesla पर निर्भर है। इस साल कंपनी को झटकों का सामना करना पड़ा है। ट्रंप प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों में बदलाव और मस्क के विवादित राजनीतिक बयानों ने इन्वेस्टरों का भरोसा कमजोर किया है। हालांकि, मस्क अभी भी आश्वस्त हैं कि लंबे समय में उनके लक्ष्यों के पूरे होने पर वह 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का पैकेज हासिल कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nothing OS 4.0 जल्द ही लॉन्च होगा: Android 16 आधारित नया अपडेट
Previous Story

Nothing OS 4.0 जल्द ही लॉन्च होगा: Android 16 आधारित नया अपडेट

VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या
Next Story

VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या

Latest from Business

Don't Miss