21Shares ने दायर किया SEI ETF का आवेदन

5 mins read
449 views
21Shares ने दायर किया SEI ETF का आवेदन
August 29, 2025

S-1 फाइलिंग के अनुसार, 21Shares SEI की कीमत ट्रैक करने के लिए CF Benchmarks का उपयोग करेग  जो कई Crypto एक्सचेंज से डेटा इक्टठा करता है। 

SEI crypto ETF: Crypto एसेट मैनेजर 21Shares ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में एक नया आवेदन दायर किया है। इस आवेदन का मकसद एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च करना है जो SEI टोकन की कीमत को ट्रैक करेगा। SEI Sei ब्लॉकचेन का नेटिव टोकन है। 

यह कदम ऐसे समय पर आया है जब 2024 में Canary Capital ने भी इसी तरह का आवेदन किया था। यानी अब दोनों कंपनियों के बीच पहला SEI ETF लाने की दौड़ शुरू हो चुकी है। 

21Shares की रणनीति 

गुरुवार को दाखिल की गई S-1 फाइलिंग के अनुसार, 21Shares SEI की कीमत ट्रैक करने के लिए CF Benchmarks का उपयोग करेग  जो कई Crypto एक्सचेंज से डेटा इक्टठा करता है। इसके लिए Coinbase Custody Trust Company को कस्टोडियन नियुक्त किया गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह SEI को स्टेक करके एक्सट्रा रिटर्न कमाने की संभावना देख रही है लेकिन कानूनी और टैक्स से जुड़े जोखिमों पर विचार जारी है। 

Sei ब्लॉकचेन और SEI टोकन 

Sei Network एक लेयर-1 ब्लॉकचेन है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे खासतौर पर डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज और मार्केटप्लेस को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका टोकन SEI गैस फीस चुकाने और नेटवर्क गवर्नेंस में भाग लेने के लिए उपयोग होता है। फिलहाल, SEI की कीमत 0.30 डॉलर है जो पिछले 24 घंटों में 4% बढ़ी है। मार्केट कैप के हिसाब से यह 53वें स्थान पर है। 

बढ़ती ETF रेस 

21Shares ने इस फाइलिंग को अपनी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया है। दूसरी ओर Canary Capital पहले ही अपने प्रस्ताव में स्टेक्ड SEI और स्टेकिंग रिवॉर्ड्स को शामिल कर चुकी है।  

READ MORE: Bitcoin Swift Stage 5 Presale में भारी सफलता, निवेशकों को मिल रहे शानदार PoY Rewards! 

दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन, जिन पर VVIP और एजेंसियों का भरोसा 

SEI के अलावा भी क्रिप्टो ETF की रेस तेज है। VanEck, Bitwise और Grayscale जैसी कंपनियां Solana, XRP, Cardano और यहां तक कि Dogecoin पर आधारित ETFs के लिए भी आवेदन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि SEC अब एक फास्ट-ट्रैक अप्रूवल सिस्टम पर विचार कर रहा है जिससे ऐसे ETFs की लॉन्चिंग और आसान हो सकती है।  

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

वायरल वीडियो ने बढ़ाई विल स्मिथ की मुश्किलें, असली फैंस या AI की भीड़?
Previous Story

वायरल वीडियो ने बढ़ाई विल स्मिथ की मुश्किलें, असली फैंस या AI की भीड़?

Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर
Next Story

Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर

Latest from Cryptocurrency

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

Iran Rial Crash: ईरान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी तेहरान में इस हफ्ते बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी मुख्य वजह देश की Rial का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना है। लगातार बढ़ती महंगाई, लोगों की बचत का खत्म होना और कमजोर आर्थिक नीतियों ने जनता का गुस्सा सड़कों पर ला दिया है।   ईरान में Rial की ऐतिहासिक गिरावट के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। महंगाई, बैंकिंग संकट और Bitcoin जैसे विकल्पों पर बढ़ती चर्चा के बारे में जानें   Rial की ऐतिहासिक गिरावट  रिपोर्ट्स के अनुसार, जून के बाद से ईरानी Rial की खरीदने की ताकत 40% से ज्यादा घट चुकी है। इसी दौरान इजरायल के साथ हुए सीमित लेकिन तीखे सैन्य टकराव ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल, स्थिति यह है कि 1 अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख Rial के बराबर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।   Economic mismanagement — The story of the past, present, and future. Bitcoin is a new way for the