13 अगस्त को Fonte Bitcoin Exchange Traded Fund OEIC को अस्ताना इंटरनेशनल एक्सचेंज पर लिस्ट किया गया है।
Fonte Capital : दुनिया के बड़े Bitcoin माइनिंग देशों में शामिल कजाकिस्तान ने मध्य एशिया का पहला स्पॉट Bitcoin एक्सचेंज ट्रेडेड फंड शुरू किया है। 13 अगस्त को Fonte Bitcoin Exchange Traded Fund OEIC को अस्ताना इंटरनेशनल एक्सचेंज पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि इस ETF के जरिए लोग ऐसे शेयर भी खरीद सकते हैं जो असली Bitcoin से जुड़े होते हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब इन्वेस्टरों को डिजिटल वॉलेट या प्राइवेट को संभालने की परेशानी नहीं होगी।
क्या चाहती है कंपनी
BETF को Fonte Capital चला रही है जो 2022 में अस्ताना इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में रजिस्टर्ड हुई थी। कंपनी चाहती है कि इन्वेस्टरों को Bitcoin को अपने पोर्टफोलियो में ऐड करने का एक भरोसेमंद और पारदर्शी तरीका मिले।
कजाकिस्तान और Bitcoin माइनिंग
2021 में चीन ने Crypto माइनिंग पर बैन लगाया था जिसके बाद कजाकिस्तान इस काम का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां सस्ती कोयला बेस्ड बिजली और निवेश हितैषी नीतियां कंपनियों को काफी अट्रैक्ट करती हैं।
स्पॉट Bitcoin ETF का मतलब है कि इसमें रियल Bitcoin खरीदे और रखे जाते हैं न कि फ्यूचर्स या नोट्स के। इसके सुरक्षा और बीमा की जिम्मेदारी BitGo के पास है जो 250 मिलियन डॉलर तक के Bitcoin ऑफलाइन सुरक्षित वॉल्ट में रखती है। इससे हैकिंग का खतरा भी कम हो जाता है।
कितना सेफ है यहा डील
BETF को AIFC रेगुलेट करता है जो संपत्तियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से कानूनी सुरक्षा देता है और विदेशी कंपनियों पर डिपेंडेंसी को घटाता है। उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान जैसे पड़ोसी देश Crypto को लेकर ज्यादा सावधान हैं जबकि कजाकिस्तान सबसे खुला बाजार है।
READ MORE: Crypto ऐड कर के बुरे फंसे गौतम गंभीर, लोगों ने लगाई फटकार
15 हफ्तों की तेजी के बाद Crypto में आया बड़ा यू-टर्न, मार्केट हुआ अलर्ट
लॉन्च से पहले कितनी थी कीमत
लॉन्च के समय Bitcoin की कीमत करीब 119,569 डॉलर थी जो 24 घंटे में 0.35% बढ़ी थी। ट्रेडिंग वॉल्यूम 7.39 बिलियन डॉलर थी और मार्केट कैप 2.38 ट्रिलियन डॉलर था। BETF में कम फीस, आसान सेटलमेंट और सही प्राइस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं हैं जिससे मार्केट में Bitcoin तक पहुंचना सस्ता और सुरक्षित हो जाता है।