इन चाइनीज एप्स पर डेटा चोरी के आरोप, यूरोप में भी होगा बैन!

4 mins read
48 views
इन चाइनीज एप्स पर डेटा चोरी के आरोप, यूरोप में भी होगा बैन!
July 18, 2025

ऑस्ट्रियन एडवोकेसी प्राइवेसी ग्रुप ने यूरोपियन यूनियन में TikTok, WeChat और AliExpress के खिलाफ डेटा चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

TikTok, WeChat And AliExpress: चीन की फेमस ऐप्स TikTok, WeChat और AliExpress एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इन तीनों ऐप्स पर यूजर डेटा चोरी करने का आरोप लगा है। ऑस्ट्रियन एडवोकेसी प्राइवेसी ग्रुप ने यूरोपियन यूनियन में इन ऐप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि ये ऐप्स यूरोपीय डेटा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके कारण अब इन चाइनिज ऐप्स पर युरोप में बैन होने की तलवार लटक रही है।

क्यों लगे हैं आरोप?

EU कानून के अनुसार, हर यूजर को अपने ऐप का डेटा डाउनलोड करने का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन इन तीनों चाइनीज ऐप्स में यह सुविधा नहीं दी गई है, जो यूजर की प्राइवेसी का बड़ा उल्लंघन है। अधिकतर सोशल मीडिया ऐप्स के पास इस तरह की सुविधा है मगर नोयब एडवोकेसी ग्रुप के मुताबिक, कई चाइनिज ऐप यूजर्स को पर्सनल डेटा एक्सेस करने की छूट नहीं देते हैं ब्लकि ये ऐप्स यूजर्स से उनकी प्राइवेट इन्फोर्मेशन कलेक्ट करते हैं।

डेटा चीन भेजने का भी आरोप

noyb ग्रुप का कहना है कि ये चीनी कंपनियां यूजर्स का डेटा अवैध रूप से चीन भेजती हैं। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने Apple और Google जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब उनका फोकस चीनी कंपनियों पर है। ऐसे में उन्होंने 6 चीनी कंपनियों पर कानूनी शिकायते दर्ज की हैं।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/who-will-succeed-tim-cook-as-apple-ceo-see-list/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/uncategorized/meta-hired-ai-head-ruoming-pang-package-1600-crore/

भारत में पहले ही बैन

भारत के लिए राहत की बात यह है कि देश में 2020 से ही कई चीनी ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है। अगर EU में यह मामला मजबूत होता है तो यूरोप भी इन ऐप्स पर बैन लगा सकता है। बताया जा रहा है कि यह मामला यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को लेकर काफी इम्पोर्टेंट है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI और फ्यूचर जॉब को लेकर ये क्या बोल गए सैम ऑल्टमैन?
Previous Story

AI और फ्यूचर जॉब को लेकर ये क्या बोल गए सैम ऑल्टमैन?

Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर
Next Story

Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर

Latest from Apps

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

शिवनाथ ठुकराल अब PhonePe की नीति निर्माण और सरकारी संपर्क रणनीति की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह रेगुलेटर्स और सरकारी अधिकारियों से कंपनी की ओर से

Don't Miss