मुकेश अंबानी अगले साल लॉन्च कर सकते हैं इंसानी रोबोट, जिसकी जानकारी अभी उन्होंने ज्यादा नहीं दी है।
Humanoid Robot In India: भारत स्थित रोबोटिक्स स्टार्टअप Addverb अपना खुद का ह्यूमनॉइड रोबोट डेवलप कर रहा है, जिसे कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ के अनुसार 2025 में दुनिया के सामने लाया जाएगा। Addverb टेक्नोलॉजीज को मुकेश अंबानी द्वारा फंड किया जाता है और कंपनी पहले से ही रोबोटिक्स सॉल्यूशन मुहैया करा रही है। वहीं, चीन और अमेरिका में भी ह्यूमनॉइड बनाने की होड़ मची हुई है और अब ऐसा लग रहा है कि भारत भी इस दौड़ में कूदने के लिए तैयार है। एलन मस्क ने हाल ही में एक इवेंट में Tesla Optimus को दिखाया था, जो पहली नजर में भविष्य के रोबोट जैसा दिखता है।
2025 में भारत में आएगा इंसानी रोबोट
Adverb टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ संगीत कुमार ने कहा कि कंपनी अगले साल अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य वैश्विक बाजार में अपना दबदबा कायम करना है। फिलहाल, चीन की कई दिग्गज टेक कंपनियां इस क्षेत्र में अपने पैर जमा चुकी हैं और Tesla समेत कुछ अमेरिकी कंपनियों ने भी ह्यूमनॉइड को दुनिया के सामने पेश किया है।
ह्यूमनॉइड की खूबियों का खुलासा अभी नहीं किया गया
Addverb का ह्यूमनॉइड एलन मस्क की टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स, फिगर एआई, एजिलिटी रोबोटिक्स जैसी टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स को टक्कर देने के लिए भी कमर कस रहा है। कुमार ने आने वाले ह्यूमनॉइड की खूबियों का खुलासा नहीं किया है और न ही इसके बारे में कोई अन्य जानकारी दी है, लेकिन 2024 लगभग खत्म हो चुका है और हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए हमें आने वाले समय में इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
मुकेश अंबानी ने भी Addverb में बड़ा निवेश किया है। Reliance और Nvidia ने भारत और दुनिया भर में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के लिए हाथ मिलाया है। हाल ही में मुंबई में हुए Nvidia AI Summit 2024 में Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग और मुकेश अंबानी ने AI और इसके भविष्य पर लंबी चर्चा की।