Meta को 213 करोड़ का जुर्माना और 5 साल का बैन!

3 mins read
55 views
November 19, 2024

भारत के बाजार में Meta को उस समय बड़ा झटका लगा है जब CCI ने उस पर 213 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Meta :  Facebook और Whatsapp  की पैरेंट कंपनी Meta के लिए बुरी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Meta के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। CCI ने Meta पर 213.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि यह मामला Whatsapp की 2021 प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़ा है।

CCI ने क्या लगाया आरोप

इस मामले में CCI ने कहा है कि Meta ने 2021 में WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने के लिए अपनी ‘डोमिनेंट पोजीशन’ का गलत फायदा उठाया है। कंपटीशन वॉचडॉग CCI ने Meta और WhatsApp को कुछ व्यवहार संबंधी सुधार लागू करने का भी निर्देश दिया है और उन्हें इस तरह की गतिविधियों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है।

एंटीट्रस्ट वॉचडॉग CCI के आदेश से Meta को मार्केट में बड़ा झटका लगा है, जहां दोनों का कंबाइड यूजर बेस एक अरब से भी ज्यादा है। अकेले भारत में WhatsApp के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं।

CCI ने WhatsApp को दिए ये निर्देश

CCI ने WhatsApp को निर्देश दिया है कि वह अपने प्लैटफॉर्म पर कलेक्टेड किए गए यूजर डेटा को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए 5 साल तक दूसरे Meta कंपनियों या कंपनी उत्पादों के साथ साझा न करें। CCI ने कहा है कि WhatsApp की नीति में यह स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए कि किस यूजर डेटा को विज्ञापन के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए अन्य Meta कंपनियों या कंपनी प्रोडक्ट्स के साथ साझा किया जा रहा है। इस स्पष्टीकरण में डेटा साझा करने का उद्देश्य भी स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रातों-रात बदली भारत की इंटरनेट दुनिया! जानें कैसे

Next Story

रोबोट से जीती Kim Kardashian, देखों Video

Latest from Latest news

Don't Miss