Crypto Market में हड़कंप! Bitcoin गिरने के ये रहे 5 बड़े कारण

9 mins read
63 views
Crypto Market में हड़कंप! Bitcoin गिरने के ये रहे 5 बड़े कारण
July 2, 2025

Bitcoin की कीमत में अचानक गिरावट, इन 5 मुख्य कारणों की वजह से क्रिप्टो बाजार में हलचल मची है।

Bitcoin Price Falling Reason: बीते सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत अचानक गिरकर 105,100 डॉलर के इंट्राडे लो तक पहुंच गई। यह गिरावट कई कारणों से हुई, जिसमें अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, राजनीतिक तनाव और बड़े निवेशकों द्वारा की गई सैलिंग प्रमुख वजहें रहीं। यह गिरावट उस समय देखने को मिली जब Bitcoinने अपना अब तक का सबसे ऊंचा मासिक क्लोज दर्ज किया था। आइए जानते हैं इस गिरावट के पीछे के मुख्य कारणों को

मैक्रो इकनॉमिक फैक्टर्स का असर

Bitcoin की कीमत पर वैश्विक आर्थिक संकेतकों का बड़ा असर पड़ा है। अमेरिका के JOLTs जॉब ओपनिंग और ISM मैन्युफैक्चरिंग PMI जैसे हालिया आंकड़ों ने बताया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिलहाल मजबूत है।

  • जॉब ओपनिंग्स नवंबर 2024 के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।
  • ISM PMI के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए, जिससे साफ हुआ कि अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत है।

ऐसे संकेत मिलने पर फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती टाल सकता है। CME FedWatch Tool के मुताबिक, जुलाई में फेड के रेट स्थिर रखने की संभावना 75% से ज्यादा है। इससे Crypto जैसे हाई-रिस्क असेट्स पर नकारात्मक असर पड़ा है।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का तनाव

Bitcoin की गिरावट के पीछे एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ता विवाद भी एक वजह है। मस्क ने ट्रंप के ‘Big Beautiful Bill’ का विरोध किया है और चेतावनी दी है कि अगर यह टैक्स और खर्च वाला बिल पास हुआ, तो वह नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं।

  • यह बिल सीनेट से बहुत कम वोटों से पास हुआ है और अब हाउस में गया है।
  • इससे अमेरिका का कर्ज 3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।

ट्रंप ने जवाब में कहा कि वे मस्क को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी में कटौती करेंगे और यहां तक कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करने की भी बात कह डाली। इस राजनीतिक ड्रामे ने निवेशकों में अनिश्चितता पैदा की और कई ट्रेडर्स ने बिटकॉइन की कीमत में गिरावट की आशंका जताई।

तकनीकी पैटर्न और निवेशकों की रणनीति

हालांकि, कीमत में गिरावट आई है, लेकिन लंबे समय के निवेशक Bitcoin को लेकर अब भी सकारात्मक रुख में हैं। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, Bitcoin अभी कप-एंड-हैंडल पैटर्न बना रहा है, जो आमतौर पर एक तेजी का संकेत होता है।

  • हालिया गिरावट तब आई जब कीमत 106,000 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे गई।
  • यह कीमत अब ‘हैंडल’ के हिस्से में कंसोलिडेट कर रही है।
  • विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ब्रेकआउट होता है तो Bitcoin की कीमत 168,000 डॉलर तक पहुंच सकती है।

Bitcoin ETF में भारी आउटफ्लो

बाजार की गिरावट का एक और संकेत यह है कि स्पॉट Bitcoin ETFs में लगातार 15 दिन की इनफ्लो के बाद सोमवार को भारी 342.2 मिलियन डॉलर  का आउटफ्लो देखने को मिला।

  • Fidelity का FBTC:7 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो
  • Grayscale का GBTC:5 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो
  • Bitwise: 23 मिलियन डॉलर
  • Ark 21Shares: 27 मिलियन डॉलर
  • BlackRock का IBIT: कोई आउटफ्लो नहीं

इस आउटफ्लो ने यह संकेत दिया कि बड़े निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं।

व्हेल्स और ट्रेडर्स की लिक्विडेशन

ऑन-चेन डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कई बड़ी व्हेल्स ने अपने Bitcoin एक्सचेंजों पर ट्रांसफर किए हैं। सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन 1,595 BTC का था, जिसकी कीमत करीब 168.55 मिलियन डॉलर थी और इसे Binance पर भेजा गया।

  • Coinglass के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 85 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लिक्विडेशन हुई है।
  • इसमें से 75 मिलियन डॉलर लॉन्ग पोजिशन लिक्विडेट हुईं।
  • कुल 101,911 ट्रेडर्स को नुकसान हुआ।
  • Bybit एक्सचेंज पर 62 मिलियन डॉलर की सबसे बड़ी BTC लिक्विडेशन हुई।
  • इससे यह साफ होता है कि गिरावट के दौरान कई बड़े निवेशकों और ट्रेडर्स को नुकसान हुआ।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nothing Phone (3) का अनोखा डिजाइन, मिलेंगे AI और कमाल के परफॉर्मेंस
Previous Story

Nothing Phone (3) का अनोखा डिजाइन, मिलेंगे AI और कमाल के परफॉर्मेंस

AI email app
Next Story

Grammarly और Superhuman की डील, ईमेल होगा और स्मार्ट

Latest from Bitcoin

Don't Miss