ये हैं दुनिया की लग्जरी जेलें, यहां कैदियों को मिलती है VIP ट्रीटमेंट

6 mins read
131 views
ये हैं दुनिया की लग्जरी जेलें, यहां कैदियों को मिलती है VIP ट्रीटमेंट
June 22, 2025

ये जेलें इतनी आलीशान और आरामदायक हैं कि इन्हें देखकर आपका खुद का घर भी छोटा लगेगा। यहां कैदियों को न सिर्फ सजा मिलती है, बल्कि पूरा ध्यान रखा जाता है।

Top 7 luxurious Prisons: जब हम जेल की बात करते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में एक बंद, अंधेरी और कठोर माहौल वाली जगह की कल्पना होती है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जेलें भी हैं जो इस सोच को पूरी तरह बदल देती हैं। ये जेलें इतनी आलीशान और आरामदायक हैं कि इन्हें देखकर आपका खुद का घर भी छोटा लगेगा। यहां कैदियों को न सिर्फ सजा मिलती है, बल्कि उनके पुनर्वास और मानसिक शांति का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं ऐसी शानदार जेलों के बारे में।

हाल्डेन जेल, नॉर्वे

यह जेल दुनिया की सबसे ह्यूमन जेल कही जाती है। यहां का वातावरण किसी कॉलेज कैंपस जैसा लगता है। कैदियों के कमरे में फ्लैट स्क्रीन टीवी, मिनी फ्रिज और बड़ी खिड़कियां होती हैं, जिनसे नेचुरल रोशनी आती है। साथ ही, संगीत स्टूडियो, लाइब्रेरी और जिम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

बास्तॉय जेल, नॉर्वे

यह जेल एक खूबसूरत द्वीप पर स्थित है। यहां कैदी छोटे कॉटेज में रहते हैं और उन्हें खेती, मछली पकड़ना और खेलों में भाग लेने की छूट होती है। कोई ऊंची दीवार या हथकड़ी नहीं होती। इस जेल का मुख्य फोकस कैदियों के पुनर्वास पर है।

एडिवेल जेल, स्कॉटलैंड

इस जेल में कैदियों को लर्नर वाला माना जाता है। यहां शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाती है। सेल्स में आधुनिक सुविधाएं, निजी शॉवर और टीवी होते हैं, जो इसे आरामदायक बनाते हैं।

जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया

यह जेल बाहर से किसी शानदार अपार्टमेंट बिल्डिंग जैसी दिखती है। यहां ओपन प्लान डिजाइन, बड़ी कांच की खिड़कियां और अटैच बाथरूम वाले कमरे हैं। साफ-सुथरे और खुले कॉमन एरिया में कैदी सामान्य जीवन का अनुभव कर सकते हैं।

अरांजुएज जेल, स्पेन

यह दुनिया की एकमात्र जेल है, जहां छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ रह सकते हैं। यहां के कमरे रंग-बिरंगे होते हैं और बच्चों के खेलने के लिए भी स्पेस होती है। यह जेल फैमिली फ्रेंडली मानी जाती है।

शॉंप-डोलन जेल, स्विट्जरलैंड

यह मॉडर्न जेल खुले और आरामदायक वातावरण के लिए जानी जाती है। कैदियों के पास बड़े कमरे, सॉफ्ट बेड, प्राइवेट बाथरूम, जिम और एजुकेशनल प्रोग्राम्स जैसी सुविधाएं होती हैं।

ओटागो करेक्शन फैसिलिटी, न्यूजीलैंड

इस जेल में कैदियों को डेयरी फार्मिंग, केटरिंग और इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक कौशल सिखाए जाते हैं। यहां के कमरे साफ-सुथरे होते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस होते हैं ताकि कैदी एक नई शुरुआत कर सकें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?
Previous Story

Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?

Elon Musk का सुपर प्लान, 'X' से भी होगी कमाई
Next Story

Elon Musk का सुपर प्लान, ‘X’ से भी होगी कमाई

Latest from Latest news

Don't Miss