नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये खबर बड़े काम की है। बता दें कि DOGE ने एक्स पर जॉब की भर्ती निकाली है।
DOGE Job vacancy : अमेरिका में ट्रंप के दोबारा आने के बाद एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को DOGE की अहम जिम्मेदारी मिली है। इस डिपार्टमेंट के लिए अब लोगों की तलाश की जा रही है। DOGE ने इस मामले में एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में Department of Government Efficienc ने एक्स पर अपना अकाउंट बनाया है जिस पर फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई है। बता दें कि यह विभाग अन्य सरकारी एजेंसियों को बेहतर बनाने का काम करेगा। यह विभाग सरकार को बाहर से मदद करेगा।
DOGE ने शेयर की जॉब प्रोफाइल
DOGE ने गुरुवार को एक्स पर एक जॉब पोस्ट की। इस पोस्ट में DOGE ने उन अमेरिकियों का आभार जताया जो DOGE की मदद करना चाहते हैं। वहीं, विभाग ने साफ किया है कि उन्हें ‘पार्ट-टाइम आइडिया जनरेटर’ की जरूरत नहीं है। वह सुपर हाई IQ वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं। विभाग को ऐसे लोगों की जरूरत है जो सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें। अगर आपमें ऐसी प्रतिभा है और आप सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम करने के लिए तैयार हैं, तो आप अपना CV सीधे DOGE को DM में भेज सकते हैं। पोस्ट के अनुसार, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी CV भेजने वालों में से शीर्ष उम्मीदवारों में से 1 प्रतिशत की समीक्षा करेंगे।
ऐसे करना है अप्लाई
हालांकि, DOGE में काम करने के लिए आपको कितना एक्सपीरियंस चाहिए या आपके पास क्या एजुकेशन होनी चाहिए, इस बारे में जानकारी नहीं दी है। विभाग ने उम्मीदवारों से सीधे अपना CV उन्हें भेजने को कहा है। बता दें कि आवेदकों को अपना CV X पर ही DM करना है, लेकिन इस सुविधा के लिए X पर पैसे देने होंगे। एक्स पर डीएम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए, जिसकी कीमत 8 डॉलर मंथली है। मस्क ने इसके बारे में लिखा है कि यह निश्चित रूप से थका देने वाला काम है, जिसमें आपके कई दुश्मन बन जाएंगे और आपको कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा।