DOGE में निकली जॉब वैकेंसी, ये होनी चाहिए क्वालिटी

5 mins read
657 views
November 15, 2024

नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये खबर बड़े काम की है। बता दें कि DOGE ने एक्स पर जॉब की भर्ती निकाली है।

DOGE Job vacancy : अमेरिका में ट्रंप के दोबारा आने के बाद एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को DOGE की अहम जिम्मेदारी मिली है। इस डिपार्टमेंट के लिए अब लोगों की तलाश की जा रही है। DOGE ने इस मामले में एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में Department of Government Efficienc ने एक्स पर अपना अकाउंट बनाया है जिस पर फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई है। बता दें कि यह विभाग अन्य सरकारी एजेंसियों को बेहतर बनाने का काम करेगा। यह विभाग सरकार को बाहर से मदद करेगा।

DOGE ने शेयर की जॉब प्रोफाइल

DOGE ने गुरुवार को एक्स पर एक जॉब पोस्ट की। इस पोस्ट में DOGE ने उन अमेरिकियों का आभार जताया जो DOGE की मदद करना चाहते हैं। वहीं, विभाग ने साफ किया है कि उन्हें ‘पार्ट-टाइम आइडिया जनरेटर’ की जरूरत नहीं है। वह सुपर हाई IQ वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं। विभाग को ऐसे लोगों की जरूरत है जो सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें। अगर आपमें ऐसी प्रतिभा है और आप सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम करने के लिए तैयार हैं, तो आप अपना CV सीधे DOGE को DM में भेज सकते हैं। पोस्ट के अनुसार, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी CV भेजने वालों में से शीर्ष उम्मीदवारों में से 1 प्रतिशत की समीक्षा करेंगे।

ऐसे करना है अप्लाई

हालांकि, DOGE में काम करने के लिए आपको कितना एक्सपीरियंस चाहिए या आपके पास क्या एजुकेशन होनी चाहिए, इस बारे में जानकारी नहीं दी है। विभाग ने उम्मीदवारों से सीधे अपना CV उन्हें भेजने को कहा है। बता दें कि आवेदकों को अपना CV X पर ही DM करना है, लेकिन इस सुविधा के लिए X पर पैसे देने होंगे। एक्स पर डीएम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए, जिसकी कीमत 8 डॉलर मंथली है। मस्क ने इसके बारे में लिखा है कि यह निश्चित रूप से थका देने वाला काम है, जिसमें आपके कई दुश्मन बन जाएंगे और आपको कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

NR Narayana Murthy ने बताया कैसे होगा गावों का विकास

Technical News
Next Story

Google लाया नया फीचर, स्कैम से बचाएगा आपको

Latest from Latest news

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss