USD1 Debit Card: क्रिप्टो प्रोजेक्ट World Liberty Financial (WLFI) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कंपनी अपने USD1 Stablecoins से लिंक किया हुआ डेबिट कार्ड जल्द लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी कंपनी के को फाउंडर जैक फॉकमैन ने Korea Blockchain Week 2025 में दी।
WLFI का डेबिट कार्ड जल्द आएगा, USD1 Stablecoins से जुड़ा, Apple Pay सपोर्ट के साथ और कंपनी का नया ऐप Venmo और Robinhood जैसा अनुभव देगा।
Apple Pay से होगा डायरेक्ट कनेक्शन
फॉकमैन ने बताया कि यह डेबिट कार्ड सीधे Apple Pay से जुड़ा होगा और USD1 Stablecoins के माध्यम से काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज नहीं लेकिन बहुत जल्द यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Got @worldlibertyfi’s @zakfolkman to break news on stage at KBW 🤫👇🏼
The project will launch a debit card and retail app “soon.”
They plan to have its stablecoin USD1 linked to Apple Pay and position its app like a “Venmo meets Robinhood.” pic.twitter.com/nPxCO6xn4Z
— Jacquelyn Melinek (@jacqmelinek) September 23, 2025
पेमेंट और ट्रेडिंग का कॉम्बिनेशन
डेबिट कार्ड के साथ WLFI एक नया रिटेल ऐप भी पेश कर रही है। फॉकमैन ने इसे Venmo और Robinhood का मिश्रण बताया। इस ऐप में यूजर्स को साधारण पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Blockchain बनाने का इरादा नहीं
फॉकमैन ने स्पष्ट किया कि कंपनी अपना खुद का Blockchain कभी लॉन्च नहीं करेगी। उनका कहना है कि हम कभी World Liberty Financial चेन नहीं लाएंगे। हमारा उद्देश्य मौजूदा नेटवर्क्स पर ही न्यूट्रल बने रहना है।
READ MORE: वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin
Bithumb के साथ पार्टनरशिप
कंपनी ने साउथ कोरिया की प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज Bithumb के साथ एक MoU साइन किया है। इस मौके पर Bithumb के CEO Lee Jae-won, फॉकमैन और दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
WLFI की अब तक की प्रगति
2024 में लॉन्च हुए WLFI ने अब तक कई प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। मार्च में कंपनी ने अपना Stablecoins USD1 जारी किया, जो अमेरिकी डॉलर से 1:1 जुड़ा है और कैश, बैंक डिपॉजिट तथा शॉर्ट-टर्म अमेरिकी सरकारी सिक्योरिटीज द्वारा समर्थित है।
READ MORE: जानें कैसे Bitcoin और Blockchain की हुई थी शुरुआत
1 सितंबर को WLFI का नेटिव टोकन WLFI ट्रेडिंग के लिए लॉन्च हुआ। इसकी शुरुआती कीमत 0.20 डॉलर थी। अब इसकी कीमत 0.2062 डॉलर है जो पिछले 24 घंटों में करीब 10% गिरी है। 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 1 बिलियन डॉलर है।