TRAI ने सिम कार्ड की वैलिडिटी को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इन नए नियमों से ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करवाने से बचने और खर्च कम करने में मदद मिलेगी
TRAI Rule For SIM Card : अगर आप भी अपने सिम को बार-बार रिचार्ज करवाने से परेशान हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी हो सकती है। अब रिचार्ज न करवाने की वजह से आपका सिम कार्ड बंद नहीं होगा। ये खबर उनके लिए बहुत जरूरी हो सकती है जो एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं। अब आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक काम करता रहेगा, भले ही आप उसमें रिचार्ज न करें। TRAI ने सिम कार्ड की वैलिडिटी को लेकर नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों से ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने से बचने और खर्च कम करने में मदद मिलेगी।
20 रुपये में मिलेगी अतिरिक्त वैधता
बता दें कि अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं होता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काट लेगी और 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी देगी। इस तरह आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक एक्टिव रह सकता है।
किसमें मिलेगा क्या प्लान
- Jio: बिना रिचार्ज के आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। आखिरी रिचार्ज प्लान के आधार पर एक महीने, एक हफ्ते या कुछ दिनों के लिए इनकमिंग कॉल की सुविधा मिल सकती है।
- Airtel: बिना रिचार्ज के सिम कार्ड 90 दिनों से ज्यादा समय तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद आपको नंबर को फिर से एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा। अगर इसके बाद भी आप रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो सिम कार्ड बंद हो जाएगा।
- Vodafone-Idea: आप बिना रिचार्ज के सिम कार्ड का इस्तेमाल 90 दिनों तक कर सकते हैं। इसके बाद आपको कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
- BSNL: बिना रिचार्ज के बीएसएनएल का सिम कार्ड 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा।