Starlink को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा बयान, भारत में लिमिटेड रहेगी सर्विस

5 mins read
46 views
Starlink को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा बयान, भारत में लिमिटेड रहेगी सर्विस
July 29, 2025

मंत्री ने आगे कहा कि Starlink की इंटरनेट स्पीड करीब 200 Mbps हो सकती है, लेकिन इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है।

Telecom State Minister Pemmasani Chandra Shekhar: दूरसंचार राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्र शेखर ने Starlink को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink भारत में 20 लाख से अधिक लोगों को सेवा नहीं दे पाएगी। मंत्री ने आगे कहा कि Starlink की इंटरनेट स्पीड करीब 200 Mbps हो सकती है, लेकिन इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है। इस कारण शहरी क्षेत्रों में इसकी पहुंच लिमिटेड रहेगी।

BSNL की 4G सेवा हुई मजबूत

मंत्री ने BSNL के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि BSNL ने 4G नेटवर्क का विस्तार पूरा कर लिया है। वह अपने टैरिफ को बढ़ाने की प्लानिंग नहीं कर रहा है। कंपनी के अनुसार, चालू फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी में 20-30% की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी बेहतर नेटवर्क कवरेज और टेक्निकल प्रॉब्लमस के समाधान के बाद संभव हुई है।

BSNL ने करीब 30,000 पावर स्टेशन को अपग्रेड किया है, जिस पर करीब 600-700 करोड़ का खर्च आया है। इससे नेटवर्क की स्थिरता और कस्टमर संतुष्टि दोनों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब कंपनी इस बात पर फोकस कर रही है कि दूसरे नेटवर्क के यूजर उसके पास कैसे आएं।

चीनी उपकरण की जगह स्वदेशी तकनीक

मंत्री ने यह भी कहा है कि BSNL अब चीनी कंपनियों को धीरे-धीरे हटाएगा। सरकार की कोशिश है कि BSNL पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट हो जाए, जिससे विदेशी डिपेंडेसी और मेंटेनेंस की लागत दोनों कम हो सकें।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/starlink-satellite-internet-gets-final-approval-in-india/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-starlink-launched-in-sri-lanka-satellite/

Starlink की भारत में लॉन्चिंग 2026 तक संभव

Starlink की सेवा भारत में 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। कंपनी भले ही शुरुआती ऑफर में लोगों को 840 प्रति माह में दे सकती है, लेकिन TRAI ने शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम 500 प्रति माह की सिफारिश की है। इसके अलावा, Starlink को 4% AGR, 3,500 प्रति MHz सालाना सैटेलाइट स्पेक्ट्रम फीस और 8% लाइसेंस शुल्क देना होगा, जिससे सेवा और महंगी हो सकती है। इसलिए Starlink भारत के टेलीकॉम सेक्टर के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं मानी जा रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia ने TSMC को दिए 3 लाख H20 चिप्स के ऑर्डर
Previous Story

Nvidia ने TSMC को दिए 3 लाख H20 चिप्स के ऑर्डर

SEC की Crypto टीम ने शुरू की हाई प्रोफाइल मीटिंग्स
Next Story

SEC की Crypto टीम ने शुरू की हाई प्रोफाइल मीटिंग्स

Latest from Tech News

Don't Miss