बंद हो रहे लाखों सिम कार्ड, देख लें कहीं आपका नंबर भी तो नहीं

4 mins read
876 views
SIM cards block in bihar
February 12, 2025

बिहार में लाखों सिम कार्ड ब्लॉक होने की कगार पर हैं। साइबर फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

आदेश दिया है, जिनके पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं। खबर है कि बिहार में 27 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड चल रहे हैं। इन नंबरों की पहचान कर ली गई है।

विभाग ने दिया 90 दिन का समय

दुरसंचार मंत्रालय ने 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों को 90 दिन का समय दिया है। ऐसे में उन्हें 90 दिन के अंदर बताना होगा कि वह कौन से 9 नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर वह यह नहीं बताते हैं, तो विभाग 9 सिम के बाद कोई सा भी रैंडम नंबर का सिम कार्ड ब्लॉक कर देगा। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।

पहले कितने भी सिम कार्ड ले सकते हैं

बता दें कि पहले सिम कार्ड को लेने पर कोई रोक नहीं था। ऐसे में एक व्यक्ति जितने सिम कार्ड लेना चाहे ले सकता था, लेकिन अब इसकी संख्या सिर्फ 9 तक सीमित कर दी गई है। कोई भी ग्राहक 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं रख सकता है, इसलिए साइबर अपराधियों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। वह एक व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड ले लेते थे और फिर उनका इस्तेमाल लोगों को ठगने में करने लगते थे।

लोगों को इसकी जानकारी देगी कंपनियां

जिन 27 लाख सिम कार्ड की पहचान ब्लॉक करने के लिए की गई है, उनमें से 24 लाख सिम प्राइवेट कंपनियों के हैं, जबकि 3 लाख सिम सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के हैं। इन कंपनियों को भी इस कार्रवाई की इन्फॉर्मेशन दे दी गई है। अब इन कंपनियों को अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी देनी होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Mark Zuckerberg
Previous Story

पाकिस्तान में Mark Zuckerberg को फांसी देने की मांग, जानें वजह?

Instagram Reels
Next Story

Instagram पर आया Teen अकाउंट, अब नहीं दिखेंगे ‘गंदे वीडियो’

Latest from Tech News

Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए
NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss