WhatsApp हुआ ठप! लोग नहीं कर पा रहे मैसेज और कॉल

3 mins read
7K views
November 25, 2024

WhatsApp यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोग WhatsApp पर ना तो मैसेज कर पा रहे हैं और ना ही कॉल कर पा रहे हैं।

WhatsApp problem : दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को WhatsApp Web में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। इसी वजह से कई लोग WhatsApp Web से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं, जिसके कारण यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को बता रहे हैं। इस मामले में WhatsApp की कंपनी Meta ने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि ऐसा क्यों हुआ।

इतने लोगों को हो रही परेशानी

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप काम नहीं कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 57% WhatsApp यूजर्स को वेब वर्जन पर दिक्कत आ रही है, जबकि 35% लोगों को ऐप पर दिक्कत आ रही है। कई लोगों ने इस समस्या के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया है।

फोन पर यूज कर पा रहें यूजर्स

WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फोन पर होता है। यूजर्स WhatsApp को फोन पर यूज कर पा रहे हैं, लेकिन वेब पर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर ज्यादा शिकायतें देखने को नहीं मिल रही हैं, लेकिन दफ्तरों में काम करने वाले और कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta का एक्शन मोड! अचानक बंद किए 20 लाख फेसबुक अकाउंट्स

Next Story

Google Map के भरोसे जाने वाले संभल जाएं, गवां सकते हैं अपनी जान

Latest from Tech News

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG

Don't Miss