Web Summit में AI से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा

4 mins read
1.3K views
November 13, 2024

यूरोप की सबसे बड़ी टेक कॉन्फ्रेंस Web Summit शुरू हो गई है। इसमें ट्रंप की अमेरिका वापसी के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

Web Summit Lisbon 2024 : लिस्बन में टेक कॉन्फ्रेंस यानी की Web Summit की शुरुआत हो चुकी है। इसमें टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के साथ लॉमेकर्स चर्चा करेंगे। वहीं, Web Summit  में एक बड़ा मुद्दा Donald Trump का दूसरा कार्यकाल भी रहेगा। बता दें कि ट्रंप अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं। इस कार्यक्रम में उनके व्हाइट हाउस में लौटने से टेक इंडस्ट्री पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा होगी। एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के वरिष्ठ अधिकारी यूरोप के उच्च पदस्थ अधिकारियों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे।

इन विषयों पर होगी चर्चा

Web Summit में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया रेगुलाइजेशन और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। ट्रंप के समर्थन और SpaceX के CEO एलन मस्क से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। हालांकि, मस्क इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

यूक्रेन में Starlink के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने में SpaceX की सफलता पर चर्चा होगी। साथ ही, एलन मस्क ने एक्स में किस तरह बदलाव किए हैं, यह भी एक मुद्दा हो सकता है। Web Summit में एक पैनल इस बात पर चर्चा करेगा कि यूरोप SpaceX के लिए एक राइवल कैसे बना सकता है।

Joe Benarroch भी होंगे शामिल

एक पैनल यह चर्चा करेगा कि ‘क्या मस्क ने ट्विटर को बर्बाद कर दिया है?’, ‘सोशल मीडिया के बारे में क्या करना है’ पैनल में Joe Benarroch भी शामिल होंगे, जिन्होंने पिछले साल एक्स के स्पोकपर्सन और हेड ऑफ बिजनेस के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत में जल्द स्टार्ट होगा सैटेलाइट इंटरनेट! JIO होगा पीछे?

Next Story

Google, Microsoft, Meta यूजर के डेटा कहां होते हैं स्टोर

Latest from Latest news

Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident

Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये

Don't Miss