कभी नहीं खोएगा कीमती सामान, घर लें आएं Jio का ये डिवाइस

3 mins read
96 views
Google Find My Device
December 20, 2024

Jio ने एक ऐसा डिवाइस लॉन्च किया है जो लोगों के कीमती सामानो को कभी भी खोने नहीं देगा क्योंकि यह Google Find My Device ऐप के जरिए यूजर्स के Android स्मार्टफ़ोन से जुड़ता है।

Reliance Jio Tag Go: Reliance ने अपना JioTag Go लॉन्च किया है। यह भारत का पहला एंड्रॉयड-कम्पेटिबल ट्रैकिंग डिवाइस है, जो Google के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के साथ काम करता है। यानी की यह डिवाइस Bluetooth इनेबल्ड ट्रैकर है, जो लोकेशन ट्रैक करता है। इसका आकार सिक्के की तरह है। इसकी खासियत यह है कि यह आपके कीमती सामान को खोने से बचाएगा।

क्या है इसकी कीमत

Jio Tag Go की कीमत 1,499 रुपये है। आप इसे Amazon India, Jio Mart, Reliance Digital और My Jio Stores से भी खरीद सकते हैं। आप इस डिवाइस को सफेद, पीले, नारंगी और काले रंग में खरीदा जा सकते हैं।

क्या है इसकी खासियत

JioTag Go, Google Find My Device ऐप के जरिए यूजर्स के Android स्मार्टफोन से जुड़ता है। प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर होने के बाद यह डिवाइस आस-पास के Android डिवाइस के नेटवर्क का यूज करके रीयल-टाइम लोकेशन अपडेट प्रदान करता है, जिससे यूजर्स अपने सामान को सटीक रूप से ट्रैक कर सकते हैं।

कैसे ट्रैक करेगा सामान

जब ट्रैकर Bluetooth रेंज में होता है, तो यूजर्स Google Find My Device ऐप पर ‘प्ले साउंड’ बटन पर टैप कर सकते हैं, जिससे ट्रैकर आसानी से लोकेशन का पता लगा सकता है। अगर ट्रैकर Bluetooth रेंज से बाहर है तो यूजर्स Google Find My Device नेटवर्क पर आखिरी लोकेशन पा सकते हैं वह भी रियल टाइम में। इसके अलावा, ऐप पर ‘Get Directions’ विकल्प यूजर्स को ट्रैकर के स्थान के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए मैप दिखाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SahAIyak chatbot
Previous Story

Maha Kumbh 2025: Sahaiyak चैटबॉट करेगा आपकी हर मदद, जानें फीचर्स

PornHub
Next Story

एडल्‍ट वेबसाइट ने जारी किया नोटिस, ये लोग नहीं कर पाएंगे लॉगइन

Latest from Gadgets

Don't Miss