Oppo के ये फोन भारत में उड़ा रहे गर्दा, जानें फीचर्स

5 mins read
149 views
November 21, 2024

Find X8 और Find X8 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होती है।

Oppo phone : Oppo ने भारत में अपने नए प्रीमियम फोन Find X8 और Find X8 Pro लॉन्च कर दिया है। इन फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।  इनकी स्क्रीन बहुत अच्छी है और ये MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं, जो इस साल का सबसे तेज चिपसेट है। फोन के कैमरे को Hasselblad नाम की मशहूर कंपनी ने बनाए हैं, जो बहुत अच्छी तस्वीरें देते हैं। Find X8 और Find X8 Pro की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होती है।

Oppo ने Find X8 Pro 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये में लॉन्च किया है। दूसरी ओर स्टैंडर्ड Find X8 की कीमत 12GB RAM/ 256GB स्टोरेज के लिए 69,999 रुपये और 16GB RAM/ 512GB स्टोरेज के लिए 79,999 रुपये है। दोनों डिवाइस भारत में 3 दिसंबर से Oppo, Flipkart और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

क्या है दोनों की क्वालिटी

Oppo Find X8 छोटा और हल्का है। इसकी लंबाई 157.35mm, चौड़ाई 74.33mm और मोटाई 7.85mm है। इसका वजन सिर्फ 193 ग्राम है। यह फोन ग्रे और काला दो रंगों में आएगा । वहीं, Oppo Find X8 Pro थोड़ा बड़ा है। इसकी लंबाई 162.27mm, चौड़ाई 76.67mm और मोटाई 8.24mm है। इसका वजन 215 ग्राम है। ये दोनों ही फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं, यानी आप इन्हें कुछ देर के लिए पानी में डुबोकर रख सकते हैं और धूल से भी बचा सकते हैं।

Oppo Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED स्क्रीन है। इसका रेजोल्यूशन 2760 x 1256 पिक्सल है। Find X8 Pro में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो थोड़ी बड़ी है और इसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है। दोनों फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं। Oppo के नए फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है। यह चिपसेट काफी तेज है। Find X8 में 12GB या 16GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज है। Find X8 Pro में 16GB रैम है। इतनी रैम और स्टोरेज की वजह से ये फोन काफी तेज चलते हैं और आप इनमें कई ऐप्स और गेम्स खेल सकते हैं।

कैसा है दोनों फोन का कैमरा

Find X8 में 5630mAh की बैटरी है, जबकि Pro मॉडल में थोड़ी बड़ी 5910mAh की बैटरी है। दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Oppo के नए फोन Find X8 और Find X8 Pro में काफी अच्छे कैमरे हैं। Find X8 में तीन कैमरे हैं

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सोशल मीडिया को लेकर बवाल, भड़के ऑस्ट्रेलियाई PM

Next Story

WhatsApp यूज करने से पहलें कर लें ये सेटिंग्स

Latest from Latest news

Don't Miss