Google Play Store : यह है इन साल के सबसे बेस्ट एप, देखें लिस्ट

5 mins read
37 views
November 19, 2024

इस साल भारतीय डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ज्यादातर ऐप और गेम सुर्खियों में रहे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं और यूजर की समस्याओं का समाधान करते हैं

Google Play Best of 2024 :  Google ने आज ‘Best of 2024’ पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें भारत के टॉप ऐप्स और गेम्स को सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार उन ऐप्स पर केंद्रित हैं जो व्यावहारिक और यूजर्स सेंट्रिक डिजाइन के साथ विकसित किए गए हैं। इस साल भारतीय डेवलपर्स द्वारा विकसित किए गए अधिकांश ऐप और गेम, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं और यूजर्स की समस्याओं का समाधान करते हैं, सुर्खियों में रहे हैं।

कई कैटेगरी में मिले अवॉर्ड

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इन ऐप्स को लिस्ट किया है और बताया है कि इस साल यूजर्स की जरूरतों के आधार पर कई इनोवेटिव ऐप्स डेवलप किए गए हैं। इन ऐप्स में फैशन स्टाइलिंग, हेल्थ, एक्सपेंस ट्रैकिंग और न्यूज आदि भी शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर बेस्ट ऐप्स का अवॉर्ड जीतने वाले 7 में से 5 ऐप्स भारतीय कंपनियों ने डेवलप किए हैं, जो लोकल इनोवेशन के लिए अच्छी खबर है। वहीं, 2024 के बेस्ट गेम्स कैटेगरी में भी कंपनी ने इसी तरह सब-कैटेगरी रखी हैं, जिसमें अलग-अलग गेमिंग जॉनर और एक्सपीरियंस शामिल हैं।

2024 में ये हैं भारत के बेस्ट एंड्रॉयड मोबाइल एप

  • अवार्ड: Best App of the Year और Best for Fun
  • विशेषताएं: AI-आधारित फैशन स्टाइलिंग ऐप। पर्सनल आउटफिट सुझाव, विशेषज्ञ सलाह, वर्चुअल ट्राई-ऑन और रियल-टाइम आउटफिट फीडबैक।

WhatsApp

  • अवार्ड: Best Multi-device App
  • उपलब्धियां: 2 बिलियन से अधिक मासिक उपयोगकर्ताओं के साथ, यह मैसेजिंग ऐप मल्टी-डिवाइस समर्थन में सूची में शीर्ष पर है।

Sony LIV

  • अवार्ड: Best App for Larger Screens
  • विशेषताएं: बड़ी स्क्रीन पर उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव।

Baby Daybook

  • अवार्ड: Best for Watches

Rise: Habit List

  • अवार्ड: Best Hidden Gem of the Year

2024 में भारत के टॉप गेम्स और उपलब्धियां

Squad Busters

  • अवार्ड: Best Game और Best Multiplayer Game

Indus Battle Royale

  • अवार्ड: Best Made in India
  • विशेषताएं: भारतीय डेवलपर्स द्वारा विकसित और बैटल रॉयल शैली में एक अग्रणी गेम।

Clash of Clans

  • अवार्ड: Best Multi-device Game

Yes, Your Grace

  • अवार्ड: Best Story

Bloom – A Puzzle Adventure

  • अवार्ड: Best Indie Game

Battlegrounds Mobile India

  • अवार्ड: Best Ongoing Game

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुकेश अंबानी भारत में जल्द लाएंगे इंसानी रोबोट!

Next Story

Google को इस कारण बेचना पड़ सकता है Chrome

Latest from Latest news

Don't Miss