लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में टेलीग्राम पर आ रहा एक मैसेज सुर्खियों में है।
Telegram Message : सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने हमारे जीवन में कई कामों को बहुत आसान बना दिया है। हालांकि, इसके बढ़ते दायरे ने कई तरह के खतरों को भी जन्म दिया है। WhatsApp को टक्कर देने वाला Telegram अपनी सुरक्षा कारणों की वजह से कई बार चर्चा में रहा है। इस समय Telegram का एक मैसेज चर्चा में है। साइबर अपराधियों द्वारा Telegram यूजर्स को भेजा जा रहा यह मैसेज उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहा है।
Telegram पर भेज रहे ऐसे मैसेज
साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। अब स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए Telegram को जरिया बनाया है। Telegram यूजर्स जैसे ही स्कैमर्स के फेके जाल में फसतें हैं उनसे हजारों-लाखों रुपये की ठगी कर ली जाती है। स्कैमर्स Telegram पर यूजर्स को एक मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में दोस्ती करने का प्रपोजल होने के साथ एक लिंक भी है। मैसेज से इंप्रेस होकर जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं उनका बैंक अकाउंट का एक्सेस स्कैमर्स के पास पहुंच जाता है उनके बैंक खाते से स्कैमर्स चोरी कर लेते हैं।
लिंक पर ना करें क्लिक
Telegram यूजर्स को एक अनजान नंबर से मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस मैसेज में दोस्ती का ऑफर दिया जा रहा है और मैसेज में गिफ्ट देने के लिए भी कहा जाएगा। गिफ्ट लेने के लिए मैसेज में एक लिंक भेजा जाएगा। अगर आप गलती से भी इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो स्कैमर्स के पास आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस हो जाएगा।
ध्यान रखें ये बातें
- Telegram या किसी अन्य सोशल मीडिया पर अनजान लिंक पर क्लिक करने की गलती कभी न करें।
- किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें या किसी अनजान नंबर से आए मैसेज को शेयर न करें।
- Telegram में लाखों ग्रुप हैं। कई बार लोग मूवी, ओटीटी सीरीज आदि डाउनलोड करने के लिए अनजान ग्रुप से जुड़ जाते हैं। इस तरह की गलती की वजह से स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।