अब बच्चे नहीं चलाएंगे सोशल मीडिया, सरकार करने जा रही बैन

5 mins read
172 views
November 7, 2024

मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के कारण बच्चे ना पढ़ाई पर ध्यान दे पाते हैं और ना ही शारीरिक स्वास्थ पर  उनका कोई ध्यान होता है।

Social media Ban: आजकल बच्चे पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल फोन का यूज करते हैं। हद तो यह है कि कुछ बच्चे मोबाइल फोन के बिना खाना भी नहीं खा पाते। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के कारण बच्चे ना पढ़ाई पर ध्यान दे पाते हैं और ना ही शारीरिक स्वास्थ पर। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सोशल मीडिया का बच्चों पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन अब सरकार इसे रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। जी हां, अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगने जा रहा है।

बच्चे यूज नहीं कर सकेंगे सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने कहा कि टेक कंपनियां युवा यूजर्स की सुरक्षा करने में विफल हो रही हैं। यह फैसला मां-बाप के लिए है। सोशल मीडिया बच्चों को कोफी नुकसान पहुंचा रहा है। अल्बानीस ने इस साल की शुरुआत में पहली बार सोशल मीडिया की आयु सीमा की घोषणा की थी। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने इस पर कोई संख्या तय की है।

सोशल मीडिया पर होगी सारी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि यह सुनिश्चित करना टेक कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी होगी कि यूजर्स की कितनी उम्र है। यह जिम्मेदारी उन माता-पिता की नहीं होगी जो पहले से ही अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए माता-पिता या युवाओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को मिल रहा समर्थन

सोशल मीडिया पर उम्र सीमा तय करने के पिछले प्रस्तावों को ऑस्ट्रेलिया में व्यापक समर्थन मिला है। अल्बानीज़ ने कहा कि नए कानून इस हफ़्ते राज्य और क्षेत्र के नेताओं के सामने पेश किए जाएँगे। उसके बाद नवंबर के अंत में इसे संसद में पेश किया जाएगा। भले ही यह ऑस्ट्रेलिया में हो रहा हो, लेकिन भविष्य में इसका असर कई देशों में देखने को मिल सकता है। सोशल मीडिया जिस तरह से बच्चों को नुकसान पहुँचा रहा है, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में इस फ़ैसले का स्वागत किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कनाडा में TikTok ऑफिस बंद के आदेश, सामने आई ये वजह

Next Story

WhatsApp पर अब ऐसे पता कर पाएंगे फेक न्यूज

Latest from Latest news

Don't Miss