Bluetooth का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान

5 mins read
857 views
Technical News
December 13, 2024

हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए आए दिन नए-नए पेतरें अपना रहा है। ऐसे में अब Bluetooth भी इस लिस्ट में शामिल है। हैकर्स Bluetooth से भी लोगों के साथ ठगी कर रहा है।

BlueBugging Hack: Bluetooth स्मार्टफोन का एक जरूरी फीचर बन गया है, लेकिन क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल करते समय आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको काफी महंगी पड़ सकती है। इसके इस्तेमाल से आपके मोबाइल का सारा डेटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है और फिर आप ना चाहते भी आप हैकर के निशाने में आ जाएंगे।

डिस्कवरी मोड में छोड़ना हो सकता है कारण

कई लोग फोन के Bluetooth को पेयरिंग या डिस्कवरी मोड में छोड़ देते हैं। इससे आपका फोन लगातार Bluetooth के जरिए कनेक्ट होने के लिए दूसरे डिवाइस को स्कैन करता रहता है। हैकर्स इसी सुविधा का फायदा उठाते हैं।

बता दें कि इस तरह की हैकिंग को BlueBugging के नाम से पहचाना जाता है। BlueBugging से हैकर्स को आपके डिवाइस तक पहुंच मिल सकती है। Bluetooth के जरिए हैकिंग सिर्फ BlueBugging के जरिए ही नहीं बल्कि Bluesnarfing और Bluejacking के जरिए भी हो सकती है। इन तकनीकों का इस्तेमाल करके ही हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच पाते हैं।

BlueBugging क्या है?

BlueBugging के जरिए हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, इसे रोका जा सकता है। सेफ्टी टिप्स जानने से पहले जान लें कि BlueBugging क्या है। BlueBugging के जरिए ही हैकर्स Bluetooth कनेक्शन की मदद से टारगेट डिवाइस से कनेक्ट होते हैं।

कनेक्ट करने के लिए डिवाइस की डिटेल्स में बदलाव किया जाता है। इससे उन्हें कनेक्ट होने में मदद मिलती है। टारगेट डिवाइस तक पहुंचने के बाद वायरस या खतरनाक मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है। इस मैलवेयर की मदद से हैकर्स यूजर्स की सारी डिटेल्स पा लेते हैं।

ऐसे करें खुद को सेफ

BlueBugging के जरिए आपके डिवाइस तक पहुंच बनाने के लिए हैकर्स का रेंज में होना जरूरी है। इस वजह से ऐसी हैकिंग ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर की जाती है। इससे बचने के लिए सलाह दी जाती है कि इस्तेमाल न होने पर Bluetooth को बंद रखें। खासतौर पर सार्वजनिक जगहों पर Bluetooth को पेयरिंग मोड में न रखें।

इसके अलावा किसी अनजान Bluetooth कनेक्शन को स्वीकार न करें। फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा लेटेस्ट सिस्टम या सिक्योरिटी में अपग्रेड करते रहें। अगर आपके फोन के साथ पुराने डिवाइस पेयर हैं, तो उन्हें हटा दें और समय-समय पर इस लिस्ट को रिव्यू करते रहें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google ने लॉन्च किया Android XR, जानें इसके फीचर्स

Atul Subhash Suicide case
Next Story

मरने से पहले अतुल ने Elon Musk और ट्रंप से की ये रिक्वेस्ट

Latest from Tech News

GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss