‘अश्लीलता’ के कारण भारत में बैन होगा सोशल मीडिया?

6 mins read
115 views
November 27, 2024

सोशल मीडिया पर एडल्ट कंटेट से परेशान होकर भारत सरकार के मंत्री ने सख्त कानून बनाने की बात कही है।

Ashwini Vaishnawa Ban In India : युवाओं को बर्बाद करने के पीछे सोशल मीडिया का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। इसे लेकर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की सरकारें भी चिंतित हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद ऐसी चर्चाएं सामने आ रही हैं कि अब भारत में भी सोशल मीडिया पर बैन लगाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार के लिए भी सोशल मीडिया की समस्या सिर्फ युवाओं में इसकी लत नहीं है, बल्कि अश्लीलता को लेकर है। पब्लिक प्लेसों पर बनाई गई एडल्ट रील हर दिन वायरल होती रहती हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर कानून बनाने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव सामने आए हैं।

सोशल मीडिया को लेकर चिंता में है सरकार

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट बनाने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं कि हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति में बहुत अंतर है, जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आते हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि संसद की स्थायी समिति इस मुद्दे पर विचार करे और इसके लिए सख्त कानून बनाए जाएं।”

मंत्री ने दिया ऐसा सुझाव

मंत्री ने यह बात भारत के सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कही है, जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनुचित सामग्री को रोकने की आवश्यकता है। मंत्री का यह बयान सरकार की बढ़ती चिंताओं को दिखाता है कि सोशल मीडिया पर एडल्ट या अनुचित सामग्री समाज पर निगेटिव असर डाल सकती है। इसके अलावा मंत्री यह सुझाव भी देते हैं कि सोशल मीडिया को लेकर सख्त नियम बनाए जाने चाहिए, ताकि ये प्लेटफॉर्म भारत के सांस्कृतिक और कानूनी ढांचे के अनुसार काम करें। इससे न केवल समाज के मूल्यों की रक्षा होगी बल्कि डिजिटल क्षेत्र में अनुशासन भी सुनिश्चित होगा।

पहले हर कंटेट की जांच होती थी

लोकसभा में अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट को रोकने के लिए कहा कि भारत में इसको लेकर ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले संपादकीय जांच होती थी और यह तय होता था कि क्या सही है और क्या गलत है, लेकिन अब वह प्रक्रिया खत्म हो गई है। आज सोशल मीडिया हर किसी के लिए एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म मंच बन गया है, लेकिन यह अनियंत्रित है और इस पर अश्लील सामग्री पाई जाती है।”

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुल से कार गिरने के मामले में Google की सफाई

Next Story

6G को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा भारत में लॉन्च

Latest from Tech News

Don't Miss