इंसानी डॉक्टर नहीं अब रोबोट करेंगे सर्जरी! देखें कई Video

7 mins read
740 views
November 20, 2024

अब AI डॉक्टर इंसानी डॉक्टरों की जगह लेने वाला है। जहां, सर्जरी सीखने के लिए इंसानों को कई साल लग जाते हैं, अब यह काम रोबोट मिनटों में करेगा।

AI Robot Surgery : आजकल टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब रोबोट भी सर्जरी करने लगे हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो सर्जरी कर सकता है। खास बात यह है कि इस रोबोट को सर्जरी के वीडियो दिखाकर ही ट्रेनिंग दिया गया है। बता दें कि डॉक्टरों को सर्जरी सीखने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन यही काम अब अब रोबोट मिनटों में करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि पहले रोबोट को हर छोटे-बड़े काम करने के लिए प्रोग्राम किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मशीन लर्निंग की मदद से रोबोट अब खुद वीडियो देखकर सीख रहे हैं। इससे भविष्य में सर्जरी के तरीके बदल सकते हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर की यह नई खोज म्यूनिख में हो रहे रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग के सबसे बड़े आयोजन ‘कांफ्रेंस ऑन रोबोट लर्निंग’ में चर्चा का विषय बन गई है। इस रोबोट का नाम है दा विंची सर्जिकल। रीसर्च के मुख्य लेखक और JHU के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर एक्सल क्राइगर ने बताया कि यह मॉडल वाकई जादुई है। हमें बस कैमरे से इनपुट देना है और यह ऑपरेशन के लिए जरूरी रोबोटिक मूवमेंट्स का भविष्यवाणी कर सकता है। हमारा मानना ​​है कि यह मेडिकल रोबोटिक्स में एक नए युग की शुरुआत है।

ChatGPT से जुड़ा है मॉडल

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर की एक टीम ने दा विंची सर्जिकल सिस्टम रोबोट को ‘इमिटेशन लर्निंग’ का इस्तेमाल करके तीन महत्वपूर्ण सर्जिकल तकनीकें सिखाईं, जिनमें सुई को सही तरीके से संभालना, शरीर के टिश्यू को उठाना और सिलाई करना शामिल है।

इमिटेशन लर्निंग वही टेक है जिसका इस्तेमाल ChatGPT में भी किया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि ChatGPT शब्दों और टेक्स्ट के साथ काम करता है, जबकि इस मॉडल को रोबोट की भाषा सिखाई जाती है। रोबोट की हर हरकत को गणित के जरिए समझा जाता है, जो इसे सही एंगल और किनेमेटिक्स के हिसाब से काम करना सिखाता है।

कैसे सिखाया गया रोबोट को सर्जरी

रिसर्चर ने अपने मॉडल को सर्जरी के दौरान दा विंची रोबोट के हाथों पर लगे कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए सैकड़ों वीडियो दिए। ये वीडियो दुनिया भर के सर्जन ऑपरेशन के दौरान रिकॉर्ड करते हैं, जिन्हें बाद में पोस्ट-ऑपरेटिव विश्लेषण के लिए इस्तेमाल किया जाता है और फिर एक स्टोर में स्टोरड किया जाता है।

दुनिया भर में लगभग 7000 दा विंची रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है और 50,000 से ज्यादा सर्जन इस सिस्टम पर ट्रेनिंग ले चुके हैं, जिससे एक बड़ा डेटा संग्रह तैयार हुआ है। इस संग्रह का इस्तेमाल रोबोट की ‘नकल’ करने के लिए किया जाता है, यानी रोबोट इन वीडियो को देखकर सर्जरी का सही तरीका समझने और सीखने की कोशिश करते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google को इस कारण बेचना पड़ सकता है Chrome

Next Story

Good News! LinkedIn के अलावा अब यहां से भी मिलेगी Free Job

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss