अब AI डॉक्टर इंसानी डॉक्टरों की जगह लेने वाला है। जहां, सर्जरी सीखने के लिए इंसानों को कई साल लग जाते हैं, अब यह काम रोबोट मिनटों में करेगा।
AI Robot Surgery : आजकल टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब रोबोट भी सर्जरी करने लगे हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो सर्जरी कर सकता है। खास बात यह है कि इस रोबोट को सर्जरी के वीडियो दिखाकर ही ट्रेनिंग दिया गया है। बता दें कि डॉक्टरों को सर्जरी सीखने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन यही काम अब अब रोबोट मिनटों में करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि पहले रोबोट को हर छोटे-बड़े काम करने के लिए प्रोग्राम किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मशीन लर्निंग की मदद से रोबोट अब खुद वीडियो देखकर सीख रहे हैं। इससे भविष्य में सर्जरी के तरीके बदल सकते हैं।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर की यह नई खोज म्यूनिख में हो रहे रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग के सबसे बड़े आयोजन ‘कांफ्रेंस ऑन रोबोट लर्निंग’ में चर्चा का विषय बन गई है। इस रोबोट का नाम है दा विंची सर्जिकल। रीसर्च के मुख्य लेखक और JHU के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर एक्सल क्राइगर ने बताया कि यह मॉडल वाकई जादुई है। हमें बस कैमरे से इनपुट देना है और यह ऑपरेशन के लिए जरूरी रोबोटिक मूवमेंट्स का भविष्यवाणी कर सकता है। हमारा मानना है कि यह मेडिकल रोबोटिक्स में एक नए युग की शुरुआत है।
ChatGPT से जुड़ा है मॉडल
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर की एक टीम ने दा विंची सर्जिकल सिस्टम रोबोट को ‘इमिटेशन लर्निंग’ का इस्तेमाल करके तीन महत्वपूर्ण सर्जिकल तकनीकें सिखाईं, जिनमें सुई को सही तरीके से संभालना, शरीर के टिश्यू को उठाना और सिलाई करना शामिल है।
इमिटेशन लर्निंग वही टेक है जिसका इस्तेमाल ChatGPT में भी किया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि ChatGPT शब्दों और टेक्स्ट के साथ काम करता है, जबकि इस मॉडल को रोबोट की भाषा सिखाई जाती है। रोबोट की हर हरकत को गणित के जरिए समझा जाता है, जो इसे सही एंगल और किनेमेटिक्स के हिसाब से काम करना सिखाता है।
कैसे सिखाया गया रोबोट को सर्जरी
रिसर्चर ने अपने मॉडल को सर्जरी के दौरान दा विंची रोबोट के हाथों पर लगे कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए सैकड़ों वीडियो दिए। ये वीडियो दुनिया भर के सर्जन ऑपरेशन के दौरान रिकॉर्ड करते हैं, जिन्हें बाद में पोस्ट-ऑपरेटिव विश्लेषण के लिए इस्तेमाल किया जाता है और फिर एक स्टोर में स्टोरड किया जाता है।
दुनिया भर में लगभग 7000 दा विंची रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है और 50,000 से ज्यादा सर्जन इस सिस्टम पर ट्रेनिंग ले चुके हैं, जिससे एक बड़ा डेटा संग्रह तैयार हुआ है। इस संग्रह का इस्तेमाल रोबोट की ‘नकल’ करने के लिए किया जाता है, यानी रोबोट इन वीडियो को देखकर सर्जरी का सही तरीका समझने और सीखने की कोशिश करते हैं।